रिलायंस का नया AI मॉडल: छोटे व्यापार से बड़े कॉर्पोरेट्स तक बदल जाएगी दुनिया; ₹855 करोड़ का निवेश

रिलायंस और मेटा ने भारत में 100 मिलियन डॉलर के नए AI वेंचर का ऐलान किया है। LLaMA मॉडल पर आधारित यह जनरेटिव AI मॉडल बहुत कुछ बदल देगा। पढ़ें पूरी खबर

By :  Desk
Updated On 2025-08-29 16:37:00 IST

रिलायंस-मेटा का नया AI वेंचर: ₹855 करोड़ के निवेश की तैयारी 

Reliance Meta AI Venture: रिलायंस समूह टेलीकॉम के बाद अब AI टेक्नोलॉजी में बड़े निवेश की तैयारी कर रहा है। मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को मेटा (Meta) यानी फेसबुक के साथ मिलकर एक संयुक्त उद्यम (Joint Venture) लाने का ऐलान किया है। यह वेंचर भारत सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एंटरप्राइज़ जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Enterprise Generative AI) समाधान देगा।

रिलायंस और मेटा की इस नई साझेदारी एंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए एआई तकनीक उपलब्ध कराएगी। रिलायंस की इसमें 70% और मेटा की 30% हिस्सेदारी होगी। कुल ₹855 करोड़ (100 मिलियन डॉलर) के शुरुआती निवेश की तैयारी है। 2025 की चौथी तिमाही तक लान्चिंग प्रस्तावित है।

लामा मॉडल से चलेगा AI इकोसिस्टम

मेटा का ओपन-सोर्स LLaMA मॉडल, जो पहले से ही कई प्रोडक्शन वातावरणों में सिद्ध हो चुका है। इस वेंचर की तकनीकी रीढ़ बनेगा। इसकी मदद से कंपनियां अपनी सेल्स, मार्केटिंग, आईटी, कस्टमर सपोर्ट, वित्त और अन्य विभागों में AI को कस्टमाइज़ कर सकेंगी।

इस प्लेटफॉर्म के तहत, यूज़र्स को मिलेगा

  • फुल-स्टैक AI इंफ्रास्ट्रक्चर
  • क्रॉस-इंडस्ट्री AI सॉल्यूशंस
  • लो-कॉस्ट स्केलेबिलिटी
  • क्लाउड और ऑन-प्रिमाइसेस तैनाती का विकल्प

मुकेश अंबानी बोले-

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, यह साझेदारी हर भारतीय को एंटरप्राइज़-ग्रेड AI तक पहुँच दिलाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। छोटे व्यवसायों से लेकर बड़े कॉर्पोरेट्स तक, हम सबको सशक्त बनाएंगे।

मार्क ज़ुकरबर्ग ने क्या कहा? 

मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा, हम भारत के उद्यमों तक ओपन-सोर्स AI की शक्ति पहुँचाने के लिए उत्साहित हैं। रिलायंस के साथ साझेदारी से एंटरप्राइज़ सेगमेंट में हमारी पहुँच और मजबूत होगी।

नियामक अनुमोदन और लॉन्च टाइमलाइन

मेटा और रिलायंस की यह डील अभी नियामक अनुमोदनों के अधीन है और इसके 2025 की चौथी तिमाही तक पूरा होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News