Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बना सकती हैं मालामाल! जानें आपके लिए कौन सी योजना है बेस्ट

Post Office Schemes: एफडी के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाएं बेहतर रिटर्न दे सकती हैं। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की कुछ लोकप्रिय स्कीम्स के बारे में।

Updated On 2025-06-23 16:16:00 IST

पोस्ट ऑफिस की लोकप्रिय योजनाएं।

Post Office Schemes: अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित जगह पर निवेश करना चाहते हैं और शेयर बाजार जैसे जोखिम से बचना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीमें आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। आज के समय में पोस्ट ऑफिस सिर्फ चिट्ठियों और पार्सल भेजने का केंद्र नहीं रहा, बल्कि यह छोटे निवेशकों के लिए भरोसेमंद और आसान इन्वेस्टमेंट का जरिया बन चुका है। खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीमें सरकार द्वारा संचालित होती हैं, इसलिए इनमें जोखिम बहुत कम होता है।

पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों में गांव हो या शहर, कोई भी नागरिक आसानी से निवेश कर सकता है। कम आमदनी वाले लोग भी छोटी-छोटी बचत करके बड़ा फंड बना सकते हैं। बच्चों की पढ़ाई, शादी, रिटायरमेंट या टैक्स सेविंग जैसी जरूरतों को ध्यान में रखकर ये स्कीमें तैयार की गई हैं। चलिए, जानते हैं उन खास स्कीमों के बारे में जो आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को मजबूत बना सकती हैं।

इन योजनाओं का उठाएं लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

यह स्कीम खास बेटियों के लिए है। अगर आपके घर में 0 से 10 साल की बच्ची है तो आप उसका खाता खोल सकते हैं। इसमें सालाना 8.2% तक ब्याज मिलता है और सालाना ₹250 से लेकर ₹1.5 लाख तक निवेश किया जा सकता है। यह बच्ची की शिक्षा और शादी के लिए एक बेहतरीन प्लान है।

रिकरिंग डिपॉजिट (RD)

जो लोग महीने-दर-महीने छोटी बचत करना चाहते हैं, उनके लिए ये स्कीम बिल्कुल फिट है। इसमें हर महीने ₹100 से निवेश की शुरुआत की जा सकती है और फिलहाल 6.7% ब्याज मिल रहा है।

टर्म डिपॉजिट (TD)

अगर आप तय समय के लिए फिक्स्ड इनकम चाहते हैं तो 1, 2, 3 या 5 साल की अवधि वाली ये स्कीम बेहतर विकल्प है। इसमें सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज का लाभ भी मिलता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

60 साल या उससे ऊपर के बुजुर्ग इसमें निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम 5 साल के लिए होती है और 3 साल तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें अभी 8.2% ब्याज मिल रहा है।

किसान विकास पत्र (KVP)

इस स्कीम में निवेश की गई रकम 115 महीनों यानी करीब 9 साल 5 महीने में दोगुनी हो जाती है। इसमें 7.5% ब्याज मिल रहा है और कोई भी नागरिक इसमें निवेश कर सकता है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट

यह अकाउंट बैंक सेविंग अकाउंट की तरह ही है जिसमें चेकबुक, एटीएम, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है। यदि यह 3 साल तक एक्टिव नहीं रहे तो डॉर्मेंट हो जाता है, जिसे KYC के ज़रिए फिर से एक्टिव किया जा सकता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

यह स्कीम 15 साल के लिए होती है और इसे 5-5 साल के ब्लॉक्स में बढ़ाया जा सकता है। इसमें न्यूनतम ₹500 सालाना निवेश जरूरी है और मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है।

मंथली इनकम स्कीम (POMIS)

इस स्कीम में निवेश करने पर हर महीने तय ब्याज की इनकम होती है। इसे एक साल बाद बंद भी किया जा सकता है, लेकिन उस पर पेनल्टी लगेगी। निवेशक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पूरा पैसा ब्याज सहित दिया जाता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

यह 5 साल की गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम है, जिसमें टैक्स छूट भी मिलती है। इसे बैंक में गारंटी के रूप में भी रखा जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स क्यों हैं खास?

पोस्ट ऑफिस की स्कीमें निवेश के लिहाज से सबसे सुरक्षित मानी जाती हैं क्योंकि ये सीधे सरकार द्वारा चलाई जाती हैं। इनमें निवेश करने पर धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है, और कई स्कीमों का ब्याज भी टैक्स फ्री होता है। इनकी ब्याज दरें 4% से 9% के बीच होती हैं और पूरी तरह से फिक्स होती हैं, जिससे प्लानिंग आसान होती है।

यदि आप रिस्क से बचते हुए लंबी अवधि के लिए पैसे को बढ़ाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं आपके लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प हैं। कम इनकम वालों से लेकर रिटायर्ड नागरिकों तक, हर वर्ग के लिए यहां कुछ न कुछ जरूर है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट से परामर्श जरूर लें।)

Tags:    

Similar News