education loan tips: क्रेडिट स्कोर नहीं है? कोई बात नहीं.. ऐसे भी मिल सकता है एजुकेशन लोन

education loan tips: बिना क्रेडिट स्कोर के भी सही रणनीति और दस्तावेज़ों से एजुकेशन लोन मिल सकता है। नामी संस्थान, भरोसेमंद गारंटर और मजबूत प्लानिंग से आवेदन को ताकत मिलती है।

Updated On 2025-11-05 17:11:00 IST

बिना क्रेडिट स्कोर के कैसे एजुकेशन लोन मिल सकता। 

education loan tips: अगर आपका क्रेडिट स्कोर नहीं है या क्रेडिट हिस्ट्री बहुत कमज़ोर है, तो एजुकेशन लोन पाना मुश्किल जरूर लगता है लेकिन नामुमकिन नहीं। सही प्लानिंग और दस्तावेज़ों के साथ आप लोन हासिल कर सकते हैं। कई बैंक और फाइनेंशियल संस्थान ऐसे छात्रों के लिए भी लोन ऑफर करते हैं, जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं बनी है।

जब बैंक के पास आपका क्रेडिट रिकॉर्ड नहीं होता, तो वे आपके कोर्स और कॉलेज की साख पर ध्यान देते हैं। अगर आपने किसी नामी यूनिवर्सिटी या जॉब-ओरिएंटेड कोर्स में एडमिशन लिया है, तो यह आपके लिए बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकता। आप यह भी दिखाएं कि यह कोर्स आपके करियर गोल से कैसे जुड़ा है और पढ़ाई के बाद आपकी कमाई कितनी होगी। इससे बैंक को भरोसा मिलेगा कि आप लोन चुका सकेंगे।

को गारंटर बनाने से भी आसानी होगी

अगर आपका खुद का क्रेडिट स्कोर नहीं है, तो किसी भरोसेमंद व्यक्ति को अपने साथ को-साइनर या गारंटर बनाएं, जैसे माता-पिता या रिश्तेदार। उनका स्थायी आय स्रोत और अच्छा क्रेडिट रिकॉर्ड आपके आवेदन को मजबूत बनाएगा। ध्यान रखें कि को-साइनर को इस बात की पूरी जानकारी हो कि अगर आप लोन नहीं चुका पाए, तो जिम्मेदारी उनकी होगी।

एडमिशन, और भविष्य की कमाई का प्रमाण दें

बिना क्रेडिट स्कोर के लोन पाने के लिए ठोस दस्तावेज़ अहम होते हैं। एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, कोर्स की अवधि और प्लेसमेंट रिपोर्ट्स ज़रूर जमा करें। अपने भविष्य की कमाई का यथार्थवादी अनुमान भी पेश करें, जैसे पिछली बैच के औसत पैकेज, इंडस्ट्री सैलरी रेंज और आपकी शैक्षणिक उपलब्धियां। इससे लोनदाता को भरोसा मिलेगा।

ब्याज दर और रिपेमेंट टर्म को परखें

नो-क्रेडिट स्कोर का मतलब यह नहीं कि आप किसी भी शर्त पर लोन लें। अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर, मोरेटोरियम पीरियड, रिपेमेंट विकल्प और अतिरिक्त सुविधाओं की तुलना करें। कुछ बैंक पढ़ाई के दौरान ईएमआई स्थगित करने का विकल्प भी देते हैं, जो शुरुआती दौर में मददगार साबित होता है।

सभी दस्तावेज़ पूरे रखें और फॉलोअप करें

एप्लिकेशन फॉर्म, केवायसी, एडमिशन और फीस डिटेल, को-साइनर के आय प्रमाण और बैंक स्टेटमेंट जैसे सभी दस्तावेज़ सही और पूरे होने चाहिए। अधूरे दस्तावेज़ आवेदन को रोक सकते हैं। आवेदन के बाद बैंक से नियमित संपर्क में रहें और मांगी गई जानकारी समय पर दें।

पढ़ाई के साथ क्रेडिट हिस्ट्री बनाना शुरू करें

लोन मिलने के बाद अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी क्रेडिट हिस्ट्री भी बनाएं। समय पर ईएमआई का भुगतान करें, छोटा सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लें या किसी फैमिली कार्ड पर ऑथराइज़्ड यूज़र बनें। यह आगे चलकर आपके फाइनेंशियल प्रोफाइल को मज़बूत करेगा।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News