Muhurat Trading: बाजार निवेशकों के लिए क्यों अहम है मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें इस परंपरा का क्या है महत्व?

Muhurat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग सिर्फ एक ट्रेडिंग सेशन से कहीं अधिक अहमियत रखती है; यह सांस्कृतिक महत्व और वित्तीय अवसर का एक कॉम्बिनेशन है।

Updated On 2024-10-23 14:59:00 IST
Muhurat Trading 2024

Muhurat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग सिर्फ एक ट्रेडिंग सेशन नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक महत्व और वित्तीय अवसर का प्रतीक है। दिवाली का त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और इस समय का निवेशक और व्यापारी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसे वित्तीय गतिविधियों के लिए एक शुभ समय माना जाता है। 1 नवंबर 2024 को होने वाला मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन इन्वेस्टर्स के लिए एक खास मौका है। इस दौरान ब्रोकरेज हाउस परंपरागत रूप से आगामी संवत वर्ष के लिए स्टॉक्स की सिफारिशें करते हैं, जिन्हें निवेशक अपने ट्रेडिंग के लिए उपयोग करते हैं।

मुहूर्त ट्रेडिंग का क्या है महत्व?

  • मुहूर्त ट्रेडिंग हर साल दिवाली के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आयोजित एक विशेष सत्र है। यह सेशन करीब एक घंटे का होता है और इसे पारंपरिक हिंदू लेखा वर्ष 'संवत' की शुरुआत के रूप में देखा जाता है। 'मुहूर्त' शब्द का अर्थ है शुभ समय और इस दौरान नए प्रोजेक्ट्स या वित्तीय फैसले लेने को शुभ माना जाता है।
  • यह सत्र न केवल वित्तीय लाभ की दृष्टि से अहम है, बल्कि यह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी महत्व रखता है। दिवाली, जो अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है, के दौरान निवेशक ट्रेडिंग करते हैं ताकि नए वर्ष में समृद्धि और सफलता का स्वागत हो सके। यह सेशन नए वित्तीय वर्ष की सकारात्मक शुरुआत करने में मदद करता है।

जानिए परंपराओं की अहमियत
मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले कई ब्रोकर और कारोबारी चोपड़ा पूजन करते हैं, जिसमें वे अपने अकाउंट बुक्स और ट्रेडिंग उपकरणों की पूजा करते हैं। इस अनुष्ठान को एक समृद्ध वित्तीय वर्ष के लिए आशीर्वाद हासिल करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कई निवेशक लक्ष्मी पूजन करते हैं, जो धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी को समर्पित है।

इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग का समय
वर्ष 2024 के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग शुक्रवार (1 नवंबर 2024) को निर्धारित है। समय इस प्रकार है- 

  • प्री-ओपन: शाम 5:45 से 6:00 बजे तक
  • मार्केट ओपन: शाम 6:00 से 7:00 बजे तक
  • क्लोजिंग सेशन: शाम 7:10 से 7:20 बजे तक

मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का समापन उत्सव के साथ होता है, जो ट्रेडिंग फ्लोर पर दीवाली के उत्साह को और बढ़ा देता है।

Similar News