UPI payments: 16 जून से बदलेगा यूपीआई पेमेंट का तरीका, 15 सेकेंड में पूरा हो जाएगा लेनदेन; जानें कैसे काम करेगा सिस्टम

UPI payments: 16 जून 2025 से UPI ट्रांजैक्शन, रिवर्सल और स्टेटस चेक का रिस्पॉन्स टाइम तेज़ होगा। NPCI ने सभी बैंकों को समय से पहले सिस्टम अपडेट करने का निर्देश दिया है। अब पैसा भेजने या मांगने का समय 30 सेकंड से घटाकर 15 सेकंड किया गया है।

By :  Desk
By :  Desk
Updated On 2025-05-02 17:30:00 IST
UPI response time reduced

UPI payments: अगर आप भी UPI से पेमेंट करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। 16 जून 2025 से UPI ट्रांजैक्शन और तेज़ हो जाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI से जुड़ी सेवाओं का रिस्पॉन्स टाइम घटाने का ऐलान किया है, जिससे यूज़र्स को पेमेंट करने, ट्रांजैक्शन चेक करने या रिवर्स करने में पहले के मुकाबले आधा ही समय लगेगा। 

NPCI की ओर से 26 अप्रैल को जारी सर्कुलर के मुताबिक, 16 जून 2025 से कई UPI सेवाओं का रिस्पॉन्स टाइम घटाकर निम्नलिखित किया जा रहा है:

  • ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करने का समय अब 30 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड किया जाएगा।
  • पेमेंट रिवर्स करने का समय भी अब 10 सेकंड होगा।
  • पैसा भेजने या मांगने (Request Pay और Response Pay) का समय 30 सेकंड से घटाकर 15 सेकंड किया गया है।
  • एड्रेस वेरिफिकेशन अब 15 सेकंड की बजाय सिर्फ 10 सेकंड में होगा।
  • मतलब अब जब भी आप पैसा भेजेंगे, ट्रांजैक्शन चेक करेंगे या गलती से हुआ पेमेंट वापस लेंगे, तो सिस्टम जल्दी जवाब देगा।

क्यों किया गया बदलाव?
UPI आज भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। NPCI का मकसद यूज़र्स को स्मूद और फास्ट ट्रांजैक्शन एक्सपीरियंस देना है। इसलिए सभी बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को सिस्टम अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नए समय-सीमा का पालन हो सके।

NPCI ने कहा, 'ये बदलाव ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए किए जा रहे हैं। सभी मेंबर्स को यह पक्का करना होगा कि उनके सिस्टम में आवश्यक बदलाव समय पर पूरे हों।' NPCI ने यह भी कहा कि रिस्पॉन्स टाइम कम करने से टेक्निकल फेल्योर नहीं बढ़ना चाहिए।

पिछली दिक्कतें और भविष्य की उम्मीदें
गौरतलब है कि बीते 12 अप्रैल को कुछ टेक्निकल समस्या के चलते UPI यूज़र्स को ट्रांजैक्शन में परेशानी हुई थी। तब NPCI ने माना था कि सिस्टम में आंशिक रुकावट आई है और उसे जल्दी हल किया जाएगा। अब जब नया बदलाव लागू होगा, तो उम्मीद है कि डिजिटल पेमेंट और आसान, तेज़ और भरोसेमंद बनेंगे।

(प्रियंका)

Similar News