Tata Group की इस कंपनी के शेयर होंगे ट्रांसफर, निवेशकों को शेयर अलॉट करने के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स 

सोमवार को हफ्ते के पहले दिन के कारोबार में टाटा स्टील का शेयर इंट्रा-डे के हाई पर 135.90 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में यह 132.05 रुपए पर बंद हुआ।  

Updated On 2024-01-08 19:04:00 IST
tata Steel

Tata Group Company: टाटा स्टील ने अपनी विलय योजना के तहत शेयर विनिमय अनुपात के अंतर्गत टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लि. (TCIL) के शेयरधारकों को कंपनी का शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 19 जनवरी, 2024 तय की है। इसके अंतर्गत टाटा स्टील (Tata Steel) ने टीसीआईएल के शेयरधारकों को 10 रुपए फेस वैल्यू के प्रत्येक 10 शेयर के बदले एक रुपए फेस वैल्यू के 33 शेयर देने का वायदा किया है।

टाटा स्टील के शेयरों में सोमवार को कारोबार के दौरान 1.6 फीसदी की तेजी आई। शेयर 135.90 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, बाजार बंद होते-होते यह शेयर बीएसई पर 1.20% गिरकर 132.05 रुपए पर बंद हुआ। बता दें कि फिलहाल टाटा स्टील कारोबार को समेट रही है, कंपनी ने टीसीआईएल जैसी कई सहायक संस्थाओं को अपने साथ जोड़ा है।

कंपनी ने क्या कहा?
टाटा स्टील की ओर से कहा गया है कि डायरेक्टर्स बोर्ड ने टीसीआईएल के शेयरधारकों को शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तारीख 19 जनवरी तय करने का फैसला लिया है। शेयरधारक विलय योजना के तहत शेयर विनिमय अनुपात के हिसाब से कंपनी के पूर्ण रूप से चुकता शेयर पूंजी प्राप्त करने के हकदार होंगे। 

उधर, ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग घटाई 
ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हाल ही में इस शेयर के लिए रेटिंग को 'खरीदें' से 'कम' में घटा दिया है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस 145 रुपए ही बरकरार रखा है। टाटा स्टील का मार्केट कैप अभी 1,62,385.17 करोड़ रुपए है और शेयर पिछले एक साल में 50% और छह महीने में 22% चढ़ चुका है।

Tags:    

Similar News