Market Fresh High: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन Nifty 230 और Sensex 800 अंक तक चढ़ा; रॉकेट बने आईटी शेयर
Market Fresh High: शुक्रवार को निफ्टी में करीब 230 अंकों का उछाल आया और यह 24550 के आसपास ट्रेड करता दिखा। वहीं, सेंसेक्स करीब 800 अंक चढ़कर 80700 से ऊपर निकल गया।
Market Fresh High: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को भी बंपर तेजी का दौर जारी रहा। स्टॉक एक्सचेंज से प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने 12 जुलाई को नया रिकॉर्ड हाई बनाया। इस दौरान निफ्टी में करीब 230 अंकों का उछाल नजर आया और दोपहर 3 बजे तक यह 24550 के आसपास ट्रेड करता दिखा। वहीं, सेंसेक्स करीब 800 अंक चढ़कर 80700 से ऊपर निकल गया। आज दोनों इंडेक्स ने अपना नया रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ। निफ्टी बैंक भी 120 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार करता नजर आया।
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार करते दिखे। सेक्टर के मोर्चे पर आईटी शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा। टीसीएस करीब 7 फीसदी बढ़त के साथ अव्वल रहा।
- ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर और रियल्टी 0.3-1 फीसदी गिरे, जबकि आईटी इंडेक्स 4 फीसदी और मीडिया इंडेक्स करीब 3 फीसदी चढ़ा है।
- दिन के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 996.17 अंक उछलकर 80,893.51 अंक के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी 276.25 अंक की बढ़त के साथ 24,592.20 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर रहा।
टॉप 5 गेनर शेयर
टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, एलटी माइंडट्री, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा शुक्रवार को निफ्टी के शीर्ष फायदे वाले शेयर रहे। इनमें 3 से लेकर 6.70 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली।
टॉप 5 लूजर शेयर
मारुति सुजुकी इंडिया, डिविस लैब, कोल इंडिया, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स आज निफ्टी के सबसे नुकसान वाले स्टॉक्स में शामिल रहे। इनमें 0.77 से लेकर 1.50 फीसदी तक की गिरावट नजर आई।
गुरुवार को FII ने 1137 करोड़ रुपए के शेयर बेचे
उधर, ग्लोबल ऑयल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने गुरुवार को भारी बिक्री की थी और शुद्ध रूप से 1,137.01 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर सेल किए थे।