Stock Market Holiday: शेयर मार्केट लगातार तीन दिन बंद रहेगा, यहां देखें 2024 में बाजार की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Stock Market Today, 26 January: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहा। शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद 29 जनवरी को मार्केट खुलेगा।

Updated On 2024-01-26 15:21:00 IST
Stock Market Holiday

Stock Market Holiday: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज यानी 26 जनवरी को शेयर बाजार में अवकाश रहा। अगले दो दिन यानी शनिवार और रविवार को भी स्टॉक एक्सचेंज में कामकाज नहीं होगा। इस साल यह पहला मौका है जब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लगातार तीन दिन तक छुट्टी रहेगी। इसी हफ्ते राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सोमवार को स्पेशल हॉलिडे घोषित किया गया था। हालांकि, बीते शनिवार को बाजार पूरे दिन के लिए खुला रहा।

अब सोमवार को खुलेगा शेयर बाजार 
स्टॉक एक्सचेंज ने साल की शुरुआत में 2024 के लिए हॉलिडे कैलेंडर जारी किया था। इसके मुताबिक, गणतंत्र दिवस पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, ब्याज दर डेरिवेटिव और मुद्रा डेरिवेटिव में कोई कारोबार नहीं हुआ। इसके अलावा मेटल और सर्राफा समेत थोक जिंस मार्केट भी बंद रहा। अगले दो दिन वीकेंड हॉलिडे है, ऐसे में शेयर बाजार अब सोमवार यानी 29 जनवरी को तीन दिन बाद दोबारा खुलेगा।

2024 में बाजार में छुट्टियों की लिस्ट 
08 मार्च– महाशिवरात्रि
01 अप्रैल- ईद-उल-फितर 
17 अप्रैल- राम नवमी
01 मई- महाराष्ट्र दिवस
17 जून- बकरीद
17 जुलाई- मुहर्रम
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
02 अक्टूबर- गांधी जयंती
01 नवंबर- दिवाली लक्ष्मी पूजन
15 नवंबर- गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर- क्रिसमस

Tags:    

Similar News