Stock Market Holiday: स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेगा शेयर मार्केट; नहीं होगी ट्रेडिंग, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Stock Market Holiday: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बंद रहेंगे।

Updated On 2024-08-14 16:51:00 IST
Stock Market Holiday

Stock Market Holiday: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, देश भर के सार्वजनिक और निजी बैंक भी बंद रहेंगे। शेयर, शेयर डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बरोइंग (SLB) सेक्शन बंद रहेंगे। 

शेयर बाजार बंद रहेंगे
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) गुरुवार को कारोबार के लिए बंद रहेंगे। इक्विटी, इक्विटी व्युत्पन्न अनुभाग और प्रतिभूति उधार और उधार (एसएलबी) खंड व्यापार के लिए नहीं खुलेंगे। स्टॉक एक्सचेंज शुक्रवार, 16 अगस्त को सामान्य कारोबार फिर से शुरू करेंगे।

16 अगस्त से फ‍िर शुरू होगा कारोबार
स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार यानी 16 अगस्त से फिर से सामान्य रूप से काम शुरू हो जाएगा। स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय अवकाश है, इसलिए इस दिन देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। हालांकि बैंक बंद रहने के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग सुव‍िधाओं का यूज कर सकते हैं। 

आइए देखते हैं अगस्‍त के महीने के बाकी बचे द‍िनों की हॉलीडे ल‍िस्‍ट-

  • 15 अगस्त, 2024 - स्वतंत्रता दिवस सर्वाजनिक अवकाश
  • 17 अगस्त, 2024- शनिवार
  • 18 अगस्त, 2024 - रविवार
  • 24 अगस्त, 2024 - शनिवार
  • 25 अगस्त, 2024 - रविवार
  • 31 अगस्त, 2024 - शनिवार

इस हफ्ते 3 दिन बंद रहेगा बाजार
दरअसल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से कामकाज की शुरुआत करने के बाद शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है। इस वजह से इस हफ्ते कुल चार दिन ही ट्रेडिंग का मौका मिलेगा, जबकि तीन दिन बंद रहेगा।

स्वतंत्रता दिवस 2024 पर एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) सुबह और शाम के कारोबारी सत्र के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा, एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड) स्वतंत्रता दिवस पर कारोबार के लिए बंद रहेगा।

Similar News