Video: टर्किश आइसक्रीम के चक्कर में फंसीं अंबानी घराने की बहू राधिका, अनंत भी नहीं रोक पाए हंसी

Radhika Merchant in Dubai: मुकेश और नीता अंबानी की छोटी बहू Radhika Merchant ने दुबई में टर्किश आइसक्रीम का लुत्फ उठाया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-11-14 15:40:00 IST
Radhika Merchant Viral Video

Radhika Merchant in Dubai: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी इन दिनों दुबई दौरे पर हैं। जुलाई में शादी के बंधन में बंधे अनंत-राधिका इस दौरान घूमने-फिरने में मस्त हैं और कई लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। दुबई में टर्किश आइसक्रीम खाने वाला राधिका मर्चेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फुल मस्ती के मूड वाले इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। आइए, जानते हैं क्या है माजरा?

राधिका के Viral वीडियो में क्या है? 
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश-नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट दुबई में एक टर्किश आइसक्रीम स्टॉल पर जाती हैं। जहां वे सफेद टी-शर्ट और पैंट में पति अनंत अंबानी के साथ नजर आती हैं। जैसे ही आइसक्रीम सेलर अपनी मशहूर ट्रिक से राधिका को आइसक्रीम देने की कोशिश करता है, राधिका मुस्कुराते हुए उसे लेने के लिए हाथ बढ़ाती हैं, लेकिन सेलर तेजी से आइसक्रीम को फिर हटा लेता है, जिससे उनके हाथ खाली रह जाते हैं। पास खड़े अनंत इस मजेदार खेल को देखकर मुस्कुराते हैं। कुछ और प्रयासों के बाद, आखिरकार राधिका को आइसक्रीम मिल जाती है, और वह विक्रेता को शुक्रिया कहती हैं। 

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को 'अनंत और राधिका दुबई में टर्किश आइसक्रीम का मजा लेते हुए' कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया, जिसने अब तक दो लाख से अधिक व्यूज़ बटोर लिए हैं। यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “अनंत सोच रहे होंगे, पूरा मॉल ही खरीद लें।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “ मुकेश अंबानी सोच रहे होंगे कि इसकी इतनी हिम्मत के मेरी बहू को सता रहा है... आइसक्रीम क्या, चलो पूरा टर्की ही खरीद लेते हैं!”

हाल ही में अनंत और राधिका की नवविवाहित जोड़ी ने अपनी पहली दिवाली एक खास अंदाज में मनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं।

Similar News