यूरो एडेसिव्स ने एक्टर पंकज त्रिपाठी को बनाया ब्रांड एंबेसडर, लॉन्च किया नया कैंपेन
Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब यूरो एडेसिव्स के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। इसके साथ ही यूरो एडेसिव्स ने अपना नया ऐड कैंपेन #SirfJodoNahinFayedonKeSaathJodo भी लॉन्च किया।
Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब यूरो एडेसिव्स के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। यह घोषणा ज्योति रेज़िन्स एंड एडेसिव्स लिमिटेड ने की है, जो भारत में वुड एडेसिव्स के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ ब्रांड है। इसके साथ ही यूरो एडेसिव्स ने अपना नया ऐड कैंपेन #SirfJodoNahinFayedonKeSaathJodo भी लॉन्च किया है, जो मई 2025 से टीवी, प्रिंट, डिजिटल और OOH प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई देगा।
ब्रांड ने पंकज त्रिपाठी को क्यों बनाया ब्रांड एंबेसडर?
यूरो एडेसिव्स ने पंकज त्रिपाठी को अपना ब्रांड एंबेसडर चुनकर एक स्ट्रैटेजिक कदम उठाया है। यह ब्रांड की राष्ट्रीय उपस्थिति को बढ़ाने तथा उपभोक्ताओं, प्रोफ़ेशनल्स और ट्रेड पार्टनरों के साथ इसके संपर्क को गहरा करने के व्यापक दृष्टिकोण का एक हिस्सा है। नए कैंपेन में पंकज को एक हार्डवेयर स्टोर के मालिक और घर के मुखिया के रूप में दिखाया गया है, जो यूरो एडेसिव्स के उत्पादों की मदद से रोजमर्रा की चुनौतियों का समाधान करते हैं।
क्या खास है नए कैम्पेन में?
यह 360-डिग्री मार्केटिंग कैम्पेन ब्रांड के वैल्यू प्रपोजिशन को मजबूती से पेश करता है। यूरो एडेसिव्स न केवल मजबूत जोड़ प्रदान करता है, बल्कि यह तेज सूखने वाला, दीमक प्रतिरोधी, जलरोधक और मौसम के प्रभावों को झेलने वाला भी है। साथ ही, इसके उत्पाद कम मात्रा में उपयोग होने के बावजूद अधिक कवरेज देते हैं।