नोवा एग्रीटेक लिमिटेड IPO: ओपन हो चुका है 143 करोड़ का आईपीओ, लिस्टिंग पर 48% रिटर्न की उम्मीद; यहां जानें डिटेल

Nova Agritech IPO: नोवा एग्रीटेक की IPO में इश्यू प्राइस 39 से 41 रुपए प्रति शेयर के बीच है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट (365 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा।

Updated On 2024-01-24 19:28:00 IST
IPO

Nova Agritech IPO: नोवा एग्रीटेक लिमिटेड ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ओपन हो चुका है। जिसके जरिए कंपनी 143.81 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रख रहा है। इस IPO में रिटेल निवेशकों को 25 जनवरी तक बोलियां लगाने का मौका मिलेगा। स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर्स की लिस्टिंग 31 जनवरी को होगी।

आईपीओ का वैल्यूएशन और शेयर प्राइस
नोवा एग्रीटेक की IPO में इश्यू प्राइस 39 से 41 रुपए प्रति शेयर के बीच है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट (365 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा। अगर अधिक शेयर्स लेना चाहते हैं, तो उन्हें अधिकतम 13 लॉट (4745 शेयर) के लिए बिड लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को मिनिमम 14,965 रु. से लेकर मैक्सिमम 1,94,545 रु. तक निवेश का विकल्प मिलेगा।

कंपनी की प्रगति और लक्ष्य
नोवा एग्रीटेक लिमिटेड ने 2007 में अपने उत्पादों के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती के लिए समर्थन प्रदान करने का कारगर तरीका अपनाया है। इसके प्रोडक्ट्स में मिट्टी की जांच, प्लांट न्यूट्रिशन और फसल की सुरक्षा शामिल है। विशेषज्ञ टीम के साथ कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की विकास यात्रा को आगे बढ़ाया है।

रिटर्न की उम्मीद
IPO के ओपन होने से पहले ही नोवा एग्रीटेक के शेयर्स ग्रे मार्केट में 20 रु. प्रति शेयर के प्रीमियम पर बाजार में हैं। इससे अनुमानित रूप से रिटेल निवेशकों को इस IPO में लगाए गए पैसे पर 48.78% तक का रिटर्न मिल सकता है। लिस्टिंग की कीमत 61 रुपए प्रति शेयर होने की उम्मीद है।

कंपनी का इतिहास
नोवा एग्रीटेक लिमिटेड ने 2007 में काम शुरू किया था और मई 2023 तक 6292 प्रोडक्ट्स विकसित किए। कंपनी का उद्देश्य खेती में नई तकनीकों से किसानों को सशक्त करना है।

Tags:    

Similar News