ATM Facility in train: भारत में पहली बार ट्रेन में लगा ATM, अब सफर में पैसेंजर झटपट निकाल सकेंगे कैश

ATM Facility in train: भारतीय रेलवे ने पहली बार पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रेन के अंदर ATM की सुविधा शुरू की। सफर के दौरान यात्रियों को कैश निकालने में अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

By :  Desk
Updated On 2025-04-17 09:12:00 IST
India's first ATM on train

ATM Facility in train: भारतीय रेलवे ने पहली बार एक ट्रेन के अंदर ATM की सुविधा शुरू की है, जिससे अब यात्री सफर के दौरान भी आसानी से कैश निकाल सकेंगे। यह सुविधा मुंबई-मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू की गई है, जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लाया गया।

सेंट्रल रेलवे द्वारा शुरू की गई इस अनोखी पहल का मकसद है यात्रियों को सफर के दौरान ज़रूरी कैश की सुविधा देना, ताकि अगर बीच रास्ते में पैसे की जरूरत पड़े, तो कोई दिक्कत न हो।

कहां और कैसे लगा है ATM?
ट्रेन में ATM एक प्राइवेट बैंक द्वारा लगाया गया है और इसे ट्रेन के एसी कोच के पिछले हिस्से में एक छोटे से क्यूबिकल में फिट किया गया है। जहां पहले एक अस्थायी पैंट्री हुआ करती थी, अब वहां ATM लगाया गया है। सुरक्षा और संचालन को ध्यान में रखते हुए इस ATM क्यूबिकल को शटर डोर से सुरक्षित किया गया है। ट्रेन के चलने के दौरान भी इसका इस्तेमाल आसान हो, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। 

प्रयोग के तौर ऑनबोर्ड ATM की गई शुरुआत
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल निला ने बताया कि यह सुविधा फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। अगर यह सफल रहा तो इसे दूसरे ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, 'अगर यह पायलट प्रोजेक्ट कामयाब होता है तो भविष्य में अन्य ट्रेनों में भी ऑनबोर्ड ATM लगाए जा सकते हैं।' रेलवे फिलहाल नेटवर्क कनेक्टिविटी और मशीन के संचालन पर करीबी नजर रख रहा है ताकि पूरे सफर में पैसे निकालने में कोई दिक्कत न हो।

मनमाड वर्कशॉप में हुआ कोच का मॉडिफिकेशन
ATM लगाने के लिए ट्रेन के कोच में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो कि मनमाड रेलवे वर्कशॉप में पूरे किए गए।

पंचवटी एक्सप्रेस की खासियत
पंचवटी एक्सप्रेस रोज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), मुंबई से मनमाड जंक्शन तक चलती है। यह ट्रेन इस सफर को 4 घंटे 35 मिनट में पूरा करती है। ये ट्रेन मुंबईकरों के लिए लाइफलाइन जैसी है। ऐसे में ऑनबोर्ड एटीएम इस ट्रेन में सफर करने वालों के लिए किसी सौगात से कम नहीं। अगर ये पहल सफल रहती है, तो भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान चलती ट्रेन में ATM जैसी सुविधा को बड़े स्तर पर लागू कर सकती।

Similar News