Duplicate PAN Card: पैन कार्ड खो जाए तो घबराएं नहीं! इस प्रक्रिया से दोबारा बनकर आ जाएगा घर

Duplicate PAN Card: हर भारतीय के लिए पैन कार्ड वित्त से जुड़ा एक बेहद अहम दस्तावेज है। पैन कार्ड खो जाने पर टेंशन में आना लाजिमी है। हालांकि आप आसान प्रक्रिया अपनाकर दोबारा डुप्लीकेट पैन कार्ड हासिल कर सकते हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-05-07 16:39:00 IST
डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने का तरीका।

Duplicate PAN Card: भारत में पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है, जो बैंकिंग से लेकर आयकर रिटर्न तक कई जरूरी कामों में उपयोग होता है। पैन कार्ड खोने या चोरी हो जाने की स्थिति में लोगों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इस समस्या का समाधान बेहद आसान हो गया है। सरकार ने अब पैन कार्ड खोने या चोरी होने पर डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। अब नागरिक घर बैठे ही अपने डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपका पैन कार्ड गुम हो गया है, तो सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए। इससे यह सुनिश्चित होता है कि यदि कोई व्यक्ति आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है, तो आप कानूनी तौर पर सुरक्षित रहेंगे। साथ ही, यह रिपोर्ट आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय सहायक दस्तावेज के रूप में भी काम आएगी।

इसे भी पढ़ें: Utility Tips: UPI अकाउंट बनाना चाहते हैं? 5 ज़रूरी बातें जान लें, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन का तरीका
डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको अब किसी भी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है। एनएसडीएल (NSDL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने पैन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको अपनी पैन संख्या, आधार नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी दर्ज करनी होती है। इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर 'Submit' बटन पर क्लिक करना होता है।

इसके बाद आपके पते और पिन कोड को कंफर्म किया जाता है। फिर आपके पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है, जिसे आपको वेबसाइट पर डालना होता है। इस प्रक्रिया के बाद ₹50 की फीस ऑनलाइन चुकानी होती है। फीस का भुगतान सफल होने के बाद आपको एक ट्रैकिंग नंबर मिलता है, जिससे आप अपने नए पैन कार्ड की डिलीवरी ट्रैक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Investment Tips: 1 करोड़ के हिसाब से कर रहे हैं रिटायरमेंट प्लानिंग, जानिए 20 साल बाद कितनी रह जाएगी इसकी वैल्यू?

क्या है डुप्लीकेट पैन कार्ड का फायदा?
डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अब इतनी सरल हो गई है कि नागरिक इसे घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में कोई भी जटिलता नहीं है और आवेदन करने के बाद आपको जल्दी ही नया पैन कार्ड मिल जाता है। यह सुविधा नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, क्योंकि पहले इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लंबी लाइन और कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे।

 

(कीर्ति)

Similar News