Budget Survey 2024: मोदी 3.0 के पहले बजट से क्या चाहते हैं? टैक्स में छूट या बेहतर हेल्थ सर्विस, हरिभूमि सर्वे में दीजिए अपनी राय

Budget Survey 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को 7वीं बार बजट पेश कर रिकॉर्ड बनाएंगी। इससे पहले उन्होंने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था।  

Updated On 2024-07-22 18:40:00 IST
Budget Survey 2024

Budget Survey 2024: संसद का बजट सत्र सोमवार (22 जुलाई) से शुरू हुआ। मोदी सरकार की तीसरी पारी का पहला बजट मंगलवार को पेश होगा। वित्त मंत्री इस बार 7वीं बार बजट पेश करेंगी। वे ऐसा करके रिकॉर्ड अपने नाम करेंगी। बजट सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटियों को जमीन पर उतारने की बात कही है। जाहिर है कि इस बजट में सरकार का फोकस किसानों की आय बढ़ाने, युवा के लिए रोजगार के मौके बनाने, महिला सशक्तिकरण, गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर हो सकता है। सरकार ने इकोनॉमिक सर्वे में महंगाई दर काबू में रहने की बात कही है। जबकि आम आदमी को हमेशा की तरह टैक्स के बोझ से राहत की उम्मीद है।

बजट से पहले हरिभूमि डिजिटल अपने पाठकों लिए एक प्री बजट सर्वे लेकर आया है। जिसमें आप सवालों के जवाब और सुझाव देकर हिस्सा ले सकते हैं।

1) क्या इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव की जरूरत है?

2) क्या पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंतर्गत आना चाहिए?

3) क्या सभी महिलाओं को आयुष्मान योजना के दायरे में लाना चाहिए?

4) क्या खाद, बीज और खेती से जुड़े सामान पर सब्सिडी बढ़नी चाहिए?

5) सरकार को किस सेक्टर का बजट खर्च बढ़ाना चाहिए?

(आप हमें अपने जवाब ईमेल (hbdigital@gmail.com) या फिर वॉट्सऐप नंबर (8962961122) पर दे सकते हैं...)

Similar News