GDP Growth में गिरावट: देश की जीडीपी अप्रैल-जून तिमाही में 6.7% की दर से बढ़ी, पिछले 5 क्वार्टर में सबसे कम

India GDP Growth: भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है, क्योंकि अप्रैल-जून तिमाही में चीन की जीडीपी ग्रोथ 4.7 प्रतिशत दर्ज की गई।

Updated On 2024-08-30 20:17:00 IST
India GDP Growth

India GDP Growth: भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ रेट अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 6.7% रह गई, जो कि जनवरी-मार्च तिमाही में 7.8% थी। यह गिरावट पिछले 5 तिमाहियों में सबसे कम है। खासतौर से कृषि क्षेत्र (एग्रीकल्चर सेक्टर) के कमजोर प्रदर्शन के कारण यह ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट के आंकड़ों में गिरावट देखी गई है।

हालांकि, इसके बावजूद भारत अभी भी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना हुआ है, जबकि इसी अवधि में चीन की GDP वृद्धि दर 4.7% रही।

कृषि क्षेत्र में गिरावट, मैन्यूफ्रैक्चर सेक्टर में उछाल
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से शुक्रवार (30 अगस्त) को जीडीपी से जुड़ा आंकड़ा जारी किया गया। इसके मुताबिक, कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर 3.7% से घटकर 2% रह गई है। इसके विपरीत विनिर्माण क्षेत्र (मैन्यूफ्रैक्चर सेक्टर) में वृद्धि दर 5% से बढ़कर 7% हो गई।

FY 2025 में 6.9% GDP ग्रोथ की उम्मीद: एक्सपर्ट्स
कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज ने कहा कि Q1 FY25 की GDP ग्रोथ उम्मीद से कम रही है, लेकिन सकल मूल्य वर्धित (GVA) खासकर गैर-कृषि क्षेत्र में मजबूत बना हुआ है। उन्होंने FY 2025 में 6.9% GDP ग्रोथ की उम्मीद जताई, जो मुख्य रूप से रूरल डिमांद और सरकारी खर्च से प्रेरित होगी।

फाइनेंस और प्रोफेशनल सर्विसेस में ग्रोथ 5% तक घटी
फाइनेंस, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेस में वृद्धि दर 12.6% से घटकर 7.1% हो गई। इलेक्ट्रिसिटी, गैस, जल आपूर्ति और अन्य यूटिलिटी सर्विसेस में वृद्धि दर 3.2% से बढ़कर 10.4% हो गई है, जबकि मैन्यूफ्रैक्चरिंग सेक्टर में 10.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो पिछले साल 8.6% थी। ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट, टेलीकम्युनिकेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग से जुड़ी सर्विसेस में ग्रोथ रेट 9.7% से घटकर 5.7% रह गई है।

Similar News