Bank Holiday In March 2024: पूरे मार्च में बैंक कर्मियों की मौज, महीने के आखिरी 8 दिन में सिर्फ 2 दिन खुलेंगे बैंक

Bank Holiday In March 2024: आरबीआई के बैंक अवकाशों की लिस्ट के मुताबिक, मार्च महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। फाइनेंशियल ईयर के आखिरी हफ्ते में दो बार लगातार 3-3 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

Updated On 2024-03-12 15:05:00 IST
Bank Holiday In March 2024

Bank Holidays In March 2024: फाइनेंशियल ईयर की क्लोजिंग और बैंकों से जुड़े जरूरी काम निपटाने के लिहाज मार्च महीना काफी अहम होता है। अगर आपने अब तक बैंकों से जुड़े कामों में ढिलाई बरती है तो इन्हें फटाफट निपटा लीजिए। पूरे मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। सिर्फ 17 दिन कामकाज होगा। इस महीने महाशिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे जैसे कई बड़े त्योहार हैं।

इस साल मार्च के आखिरी 8 दिन में 6 छुट्टियां
आने वाली 24 तारीख को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 25 और 26 को होली के चलते अवकाश रहेगा। 27 और 28 मार्च को दो दिन बैंक खुलेंगे। फिर 29 से 31 मार्च तक ग्रुड फ्राइडे और वीकेंट हॉलिडे रहेगा। इसके बाद 1 अप्रैल को भी वार्षिक लेखाबंदी यानी एनुअल क्लोजिंग के कारण बैंक तो खुलेंगे, लेकिन आम लोगों का कोई काम नहीं होगा।   

घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट 
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बैंक अवकाश सूची में कामकाज से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है। ऐसे में अगर आप केवायसी, लोन, जमा या डॉक्यूमेंट लेने बैंक जाने वाले हैं तो एक बार छुट्टियों की डिटेल जरूर चेक कर लीजिए। आरबीआई की लिस्ट में रविवार और दो शनिवारों की छुट्टी भी शामिल है। अलग-अलग राज्यों के त्योहारों और प्रमुख दिवस/जयंती के हिसाब से बैंक अवकाश रखे जाते हैं। 

मार्च में कब-कब बैंकों की छुट्टी (Bank Holiday In March 2024)
1 मार्च 2024: चापचर कुट के कारण आइजोल में बैंक अवकाश।
3 मार्च 2024: रविवार के कारण सार्वजनिक छुट्टी। 
8 मार्च 2024: महा शिवरात्रि के चलते लखनऊ, मुंबई, भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून और कोच्चि में बैंक बंद रहे। 
9 मार्च 2024: दूसरे शनिवार के कारण बैंक हॉलिडे
10 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में छुट्टी रही। 
17 मार्च 2024: रविवार के कारण सार्वजनिक छुट्टी।
22 मार्च 2024: बिहार दिवस के चलते पटना में बैंक अवकाश।
23 मार्च 2024: महीने का चौथा शनिवार, बैंक बंद रहेंगे। 
24 मार्च 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 
25 मार्च 2024: होली के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 
26 मार्च 2024: याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे। 
29 मार्च 2024: गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला, और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा। 
30 मार्च 2024: मार्च के आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। 
31 मार्च 2024: देशभर में रविवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी।

बैंक बंद हैं तो ऑनलाइन बैंकिंग यूज करें
हालांकि, इस दौरान ग्राहक बैंकों की ऑनलाइन सर्विस जैसे कि UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग यूज कर सकते हैं, ताकि बैंक बंद रहने के चलते किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन छुट्टियों की वजह से चेकबुक, पासबुक और केवायसी जैसे काम लटक सकते हैं।

Similar News