Market Update: सरकार फिर बेचेगी LIC में हिस्सेदारी, पहले चरण में 3% स्टेक सेल की तैयारी
केंद्र सरकार जीवन बीमा निगम (LIC) में 2.5% से 3% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इस विनिवेश से पहले चरण में 14,000-17,000 करोड़ जुटने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर..।
LIC Disinvestment Plan 2025
LIC Stake Sale Update: केंद्र सरकार एक बार फिर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी हिस्सेदारी बेचने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले चरण में 2.5% से 3% हिस्सेदारी बेचने की योजना है। सरकार इस कदम के जरिए बाजार में LIC की पब्लिक होल्डिंग बढ़ाना चाहती है।
मोतीलाल ओसवाल और IDBI कैपिटल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोतीलाल ओसवाल और IDBI कैपिटल को इस ऑफर फॉर सेल (OFS) में बैंकर नियुक्त किया जा सकता है। आगामी दो हफ्तों में सरकार हिस्सेदारी की सटीक मात्रा और बिक्री की कीमत तय हो सकती है।
सरकार के पास कितनी हिस्सेदारी
वर्तमान में सरकार के पास LIC में 96.5% हिस्सेदारी है। मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने कंपनी को 16 मई 2027 तक पब्लिक होल्डिंग 3.5% से बढ़ाकर 10% करने का निर्देश दिया है। ऐसे में इस हिस्सेदारी बिक्री को उस दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
सरकार का विनिवेश का लक्ष्य
वित्त वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार का कुल विनिवेश लक्ष्य 47,000 करोड़ रुपये है। अनुमान है कि LIC की हिस्सेदारी बिक्री से ही सरकार को 14,000 से 17,000 करोड़ प्राप्त हो सकते हैं। इससे न केवल राजस्व बढ़ेगा, बल्कि स्टॉक मार्केट में LIC की लिक्विडिटी भी सुधरेगी।
LIC के शेयर में गिरावट
सरकार की इस विनिवेश योजना का आसर LIC के शेयर में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को स्टॉक मार्केट में तेजी के बावजूद LIC के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। दिन की शुरूआत में यह ₹916 रुपए रहे और शाम 3 बजे 3.24% की गिरावट के साथ ₹886.85 रुपए पर बंद हुए। LIC का मार्केट कैप अभी ₹5.59 लाख करोड़ है। इस गिरावट के पीछे निवेशकों की मुनाफावसूली और हिस्सेदारी बिक्री की खबरें कारण मानी जा रही हैं।
LIC की हिस्सेदारी 2022 में भी बेची
सरकार ने मई 2022 में भी LIC के IPO के जरिए 2.5% हिस्सेदारी बेची थी। यह IPO 4 मई से 9 मई तक खुला। लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। सरकार को उस समय इससे 20,557 करोड़ की आय हुई थी।
निवेशकों के लिए सलाह
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में सरकार के रोड शो और हिस्सेदारी बिक्री की खबरें LIC के शेयर में उतार-चढ़ाव ला सकती हैं। निवेशकों के लिए यह समय स्टॉक पर नजर बनाए रखने का है। खासकर, उन लोगों के लिए जो दीर्घकालिक निवेश में रुचि रखते हैं।