Laborate Pharmaceuticals: आईपीएस संजय कुंडू बने कंपनी के नए स्वतंत्र निदेशक, वैश्विक विस्तार को मिलेगी गति

लेबोरेट फार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड ने आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी का लक्ष्य कॉर्पोरेट गवर्नेंस मज़बूत करना और वैश्विक विस्तार को गति देना है।

Updated On 2025-09-21 19:26:00 IST

Laborate Pharmaceuticals

Laborate Pharmaceuticals: भारत की अग्रणी दवा कंपनी लेबोरेट फ़ार्मास्यूटिकल्स इंडिया लिमिटेड ने आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू को अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) नियुक्त किया है। यह कदम कंपनी के कॉर्पोरेट गवर्नेंस और पारदर्शिता को मज़बूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

संजय कुंडू का अनुभव और योगदान

संजय कुंडू, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिनके पास पुलिसिंग, प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय सेवा का तीन दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें शामिल हैं:

  • हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP)
  • भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव
  • हिमाचल प्रदेश सरकार में प्रधान सचिव
  • संयुक्त राष्ट्र (UN-DPKO), न्यूयॉर्क में पुलिस आयुक्त

उनके योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक फॉर गैलेंट्री, यूएन मेडल और यूनेस्को अवॉर्ड फॉर लीडरशिप इन वॉटर रिसोर्सेज जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।

लेबोरेट फार्मास्यूटिकल्स का बयान

कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय भाटिया ने कहा, ''हमें गर्व है कि श्री संजय कुंडू हमारे बोर्ड से जुड़े हैं। उनका अनुभव और संस्थागत ढांचे की गहरी समझ हमारे भविष्य के विकास में अहम योगदान देगी।''

संजय कुंडू ने भी इस नियुक्ति को 'सम्मान और अवसर' बताते हुए कहा कि उन्हें कंपनी के नेतृत्व के साथ काम करने का सौभाग्य मिलेगा, जिसने पिछले चार दशकों से फार्मा इंडस्ट्री में एक मज़बूत पहचान बनाई है।

Tags:    

Similar News