ITR फाइलिंग 2024: समय से पहले इकट्ठा करें ये जरूरी दस्तावेज, आसान होगी टैक्स रिटर्न प्रक्रिया
ITR फाइलिंग 2024 के लिए जरूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट यहाँ जानें। फॉर्म 16, 26AS, AIS से लेकर बैंक स्टेटमेंट तक – सब कुछ एक जगह।
Income Tax Return Documents: आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तिथि (itr filing last date) भले ही आगे बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है, itr filing last dateलेकिन टैक्सपेयर्स के लिए समय रहते जरूरी दस्तावेज एकत्र करना बेहद जरूरी है। इससे न सिर्फ आईटीआर भरने में आसानी होगी, बल्कि गलतियों और नोटिस से भी बचा जा सकता है। आईए जानते हैं ITR फाइल करने के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं।
फॉर्म 16 से लेकर बैंक स्टेटमेंट तक ITR के लिए ये हैं ज़रूरी दस्तावेज
- फॉर्म 16: वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सबसे अहम दस्तावेज जो नियोक्ता से मिलता है। इसमें आपकी सैलरी और टीडीएस की जानकारी होती है।
- फॉर्म 16A/B/C/D: अगर आपकी आय फिक्स्ड डिपॉजिट, किराया, कमीशन या प्रॉपर्टी बिक्री से है तो ये फॉर्म जरूरी हैं।
- फॉर्म 26AS और AIS: यह आयकर विभाग की साइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। यह बताएंगे कि आपके ऊपर कितना टैक्स पहले ही जमा हो चुका है।
- कैपिटल गेन स्टेटमेंट: शेयर और म्यूचुअल फंड से हुई कमाई की डिटेल्स जरूरी हैं। खासकर 23 जुलाई 2024 के बाद लागू हुए नए नियमों के अनुसार।
- ब्याज प्रमाण-पत्र और बैंक स्टेटमेंट: सभी बैंक खातों और डाकघर से मिले ब्याज की जानकारी, जो AIS से मिलानी होगी।
- विदेशी निवेश और गैर-सूचीबद्ध शेयर: यदि आपने विदेशी संपत्तियों में निवेश किया है तो उसकी रिपोर्टिंग अनिवार्य है।
क्यों जरूरी है दस्तावेज पहले इकट्ठा करना?
- इन दस्तावेजों की मदद से आप सही ITR फॉर्म चुन सकते हैं।
- पोर्टल पर पहले से भरी गई जानकारियों को क्रॉस-चेक कर सकते हैं।
- टैक्स कटौती का सटीक दावा कर सकते हैं।
- आयकर विभाग की ओर से नोटिस या गलती से बच सकते हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
इनकम टैक्स सलाहकार एसपी सिंह बघेल ने बताया कि आईटीआर फाइल करने के लिए पहले से एकत्र किए गए दस्तावेज आपको अपनी आय के स्रोतों और इनकम टैक्स रिटर्न को सही तरीके से दाखिल करने में मदद करते हैं। यह दस्तावेज आपको आयकर विभाग के पास उपलब्ध जानकारी क्रॉस-चेक करने में भी सहयोग करते हैं। इसलिए जून-जुलाई में ही ये दस्तावेज तैयार कर लें। ताकि, अंतिम तिथि के आस-पास की भीड़ में परेशानी से बचा जा सके।