Insurance Gram API: ग्रामीण बीमा कवरेज को बढ़ावा देगा 'बीमा ग्राम API', जानिए कैसे करेगा काम
IAC-Life ने IRDAI के नए ‘बीमा ग्राम API’ की सराहना की, जो ग्रामीण भारत में बीमा कवरेज को सत्यापित और मजबूत करने के लिए एक बड़ी डिजिटल पहल है। जानें कैसे यह API बीमा कंपनियों के काम को आसान बनाएगा।
Insurance Gram API
Insurance Gram API: इंश्योरेंस अवेयरनेस कमिटी (IAC-Life) ने बीमा ग्राम API की जमकर सराहना की है, जिसे हाल ही में इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने लॉन्च किया है। यह डिजिटल पहल ग्रामीण भारत में बीमा कवरेज डेटा को सरल, पारदर्शी और प्रमाणित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
क्या है बीमा ग्राम API?
नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा विकसित यह API, मिनिस्ट्री ऑफ पंचायती राज, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स (CEPT) और इंश्योरेंस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (IIBI) के सहयोग से तैयार की गई है। इसमें एक मजबूत डेटाबेस और एक API सिस्टम शामिल है जो डाक पिन कोड को LGD (Local Government Directory) कोड से लिंक करता है। इससे बीमा कंपनियों को केवल पिन कोड दर्ज कर संबंधित ग्राम पंचायत (GP) का नाम तुरंत मिल जाता है।
बीमा कंपनियों को कैसे मिलेगी मदद?
IRDAI द्वारा निर्धारित Rural & Social (RUSO) दायित्वों के तहत बीमा कंपनियों को ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम बीमा कवरेज सुनिश्चित करना होता है। लेकिन अब तक GP नाम की कमी के कारण ग्रामीण बीमा डेटा की सटीक मैपिंग मुश्किल हो रही थी।
बीमा ग्राम API के फायदे
ग्रामीण पॉलिसियों का रीयल-टाइम डिजिटल सत्यापन
GP के साथ सटीक मैपिंग
मैनुअल दस्तावेजीकरण में कमी
तेज और सटीक बीमा रिपोर्टिंग
भविष्य की नीतियों और संसाधन आवंटन में मदद
IAC-Life ने कहा- यह ग्रामीण बीमा में क्रांति लाएगा
IAC-Life के एक सदस्य ने कहा,''बीमा ग्राम API ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा को आसान और पारदर्शी बनाने में क्रांतिकारी कदम है। यह न केवल बीमा कंपनियों को ग्रामीण कवरेज की जांच में मदद करेगा बल्कि आने वाली नीतियों के लिए मजबूत डेटा बेस भी तैयार करेगा। इससे हर ग्रामीण परिवार को वित्तीय सुरक्षा कवच में शामिल करने की दिशा में नई राह खुलेगी।''
पायलट टेस्टिंग सफल
बीमा ग्राम API को पहले ही 5 बीमा कंपनियों- 2 जीवन बीमा, 2 सामान्य बीमा और 1 स्वास्थ्य बीमा के साथ सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है। जल्द ही पूरे उद्योग में इसके व्यापक उपयोग की उम्मीद है।