Stock Market closing: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक उछला, क्यों आई बाजार में बहार?

Stock Market closing: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अच्छी तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स दिन में करीब 450 अंक चढ़ गया था हालांकि बाद में ये 150 अंक गिर गया और निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी दर्ज की गई।

Updated On 2025-10-10 15:38:00 IST

Indian Stock Market closing today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई।  

Stock Market closing: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तेजी दर्ज की गई। ये लगातार दूसरा दिन था, जब बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़कर 82,600 के पार पहुंच गया था जबकि निफ्टी भी दिनभर 25300 के ऊपर कारोबार करता दिखा। रियल एस्टेट और बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी दिखी। वहीं, मेटल और फार्मा सेक्टर में हल्की कमजोरी रही।

आखिर क्यों शुक्रवार को बाजार में तेजी आई। इसकी क्या वजहें हैं। आइए जानते हैं।

TCS के नतीजे निवेशकों को पसंद आए

आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.4% बढ़कर 12075 करोड़ पहुंचा जबकि रेवेन्यू 65799 करोड़ रहा। नतीजे उम्मीदों के अनुरूप रहे, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा। हालांकि टीसीएस का शेयर हल्की गिरावट में रहा लेकिन विप्रो और इंफोसिस में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखी गई।

TCS ने डेटा सेंटर बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की, जिससे आने वाले महीनों में नई कमाई के रास्ते खुलने की उम्मीद है।

मार्केट में फिर लौटी लिक्विडिटी

हाल के आईपीओ से बाजार में बड़ी लिक्विडिटी(कैश) वापस आई है। 15512 करोड़ का टाटा कैपिटल IPO, जो 2025 का सबसे बड़ा इश्यू रहा, अब खत्म हो चुका है और इसके रिफंड आज से शुरू हो गए। इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ भी 54 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे नॉन-अलॉटेड निवेशकों के फंड बाजार में वापस आने से नई खरीदारी बढ़ी।

भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव संकेत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत में दोनों देशों के बीच व्यापारिक प्रगति पर बेहतर प्रोग्रेस की बात सामने आई है। दोनों देशों के बीच संभावित ट्रेड डील के संकेतों ने बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया। इसके अलावा अमेरिका ने भारत से तेल खरीद बढ़ाने की बात भी कही है।

विदेशी निवेशकों की वापसी

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजारों में खरीदारी की है। इस विदेशी निवेश की लहर ने बाजार में मजबूती दी है।

बैंकिंग सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार

बैंक निफ्टी ने 56500 का अहम स्तर पार किया और 56547 तक पहुंच गया। पीएनबी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, कैनरा बैंक जैसे शेयरों में 1% से ज्यादा की बढ़त रही। RBI की नई नीतियों और एचडीएफसी और कोटक बैंक के अच्छे तिमाही नतीजों से इस सेक्टर में जोश दिखा।

विश्लेषकों के अनुसार, बैंक निफ्टी अगर 56600 के ऊपर बना रहता है, तो यह 57300 तक पहुंच सकता है। पीएसयू बैंकों का इंडेक्स भी करीब 0.8% बढ़कर 7627.30 तक पहुंचा।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News