Income Tax Bill 2025: केंद्र सरकार का यू टर्न; इनकम टैक्स बिल 2025 वापस लिया, जानें वजह

केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को पेश किया गया आयकर विधेयक 2025 लोकसभा से औपचारिक रूप से वापस ले लिया है। अब, यह बिल 11 अगस्त को पेश होगा।

Updated On 2025-08-08 17:02:00 IST

केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स बिल 2025 को वापस ले लिया है। (फाइल फोटो)

Income Tax Bill 2025: केंद्र सरकार ने शुक्रवार (8 अगस्त) को इनकम टैक्स बिल 2025 को लोकसभा से औपचारिक रूप से वापस ले लिया। सरकार ने इस विधेयक को इस साल 13 फरवरी को लोकसभा में पेश किया था, जिसका उद्देश्य 1961 का छह दशक पुराना आयकर अधिनियम को बदलना था। अब केंद्र की मोदी सरकार इसका संशोधित संस्करण सोमवार, 11 अगस्त को संसद में पेश करेगी।

सूत्रों के अनुसार, नया ड्राफ्ट बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली चयन समिति की ज्यादातर सिफारिशों को शामिल करेगा। नया आयकर विधेयक मौजूदा कर ढांचे में सुधार, कर दरों में संभावित बदलाव और करदाताओं के लिए प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर फोकस करेगा। चयन समिति ने इसमें कई सुझाव दिए थे, जिनमें कर अनुपालन को सरल बनाना और डिजिटल माध्यम से कर भुगतान को बढ़ावा देना शामिल है।

हंगामे की भेंट चढ़ी आज की कार्यवाही?

शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही दिनभर विपक्ष के हंगामे के कारण प्रभावित रही। विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के संशोधन पर चर्चा की मांग करते हुए जोरदार विरोध किया। इसी बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुराने आयकर विधेयक 2025 को वापस लेने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने मंजूरी दी।

सरकार का मानना है कि संशोधित बिल अधिक पारदर्शी, करदाता-हितैषी और आधुनिक आर्थिक आवश्यकताओं के अनुरूप होगा। अब सभी की निगाहें सोमवार को पेश होने वाले इस नए विधेयक पर टिकी हैं।

Tags:    

Similar News