Income Tax Bill 2025: सरकार ने दी सफाई, LTCG टैक्स दरों में नहीं होगा कोई बदलाव

Income Tax Bill 2025 को लेकर मीडिया में चल रही LTCG टैक्स दरों में बदलाव की खबरों पर सरकार ने सफाई दी है। आयकर विभाग ने स्पष्ट किया कि नए बिल का उद्देश्य केवल भाषा सरल बनाना और पुराने प्रावधान हटाना है।

Updated On 2025-07-30 10:57:00 IST

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने मंगलवार को मीडिया में चल रही उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि Income Tax Bill 2025 के तहत लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) पर टैक्स दरों में बदलाव किया जा रहा है।

इनकम टैक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी बयान में कहा, "Income Tax Bill 2025 का उद्देश्य केवल भाषा की सरलता लाना और पुराने, अप्रासंगिक प्रावधानों को हटाना है। यह बिल किसी भी प्रकार की टैक्स दरों में बदलाव नहीं करता।" विभाग ने यह भी कहा कि अगर किसी को इस मसले में कोई भ्रम या अस्पष्टता है, तो उसे बिल पारित करते समय स्पष्ट किया जाएगा।

क्या है मामला?

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि नए आयकर बिल में कुछ खास कैटेगरी के टैक्सपेयर्स के लिए LTCG टैक्स दरों को बदला जा सकता है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं तेज हो गई थीं।

सरकार की मंशा साफ
आयकर विभाग की इस स्पष्टीकरण के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मौजूदा टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। सिर्फ तकनीकी और भाषा संबंधी सुधार प्रस्तावित हैं ताकि कानून को ज्यादा सरल और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया जा सके।

Tags:    

Similar News