बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका: अब अकाउंट में रखना होगा कम से कम 50 हजार रुपए, जानिए नया नियम

ICICI बैंक ने 1 अगस्त 2025 से बचत खातों (Saving Account) की न्यूनतम बैलेंस सीमा में बड़ा बदलाव किया है। मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में अब ₹50,000 बैलेंस रखना होगा, वरना जुर्माना लगेगा।

Updated On 2025-08-09 17:35:00 IST

ICICI Bank

ICICI Bank minimum balance new rules: देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक, ICICI बैंक ने बचत खातों के न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (MAB) में बड़ा बदलाव किया है। 1 अगस्त 2025 से मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में बचत खाते के लिए अब ₹50,000 का औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना जरूरी होगा, जो पहले ₹10,000 था।

नए नियम के तहत, अर्ध-शहरी (Semi-Urban) क्षेत्रों में यह सीमा ₹25,000 और ग्रामीण (Rural) क्षेत्रों में ₹10,000 तय की गई है। बैंक ने स्पष्ट किया है कि बैलेंस बनाए रखने में विफल रहने पर ग्राहकों से कमी की राशि का 6% या ₹500 (जो कम हो) जुर्माना वसूला जाएगा। इस बदलाव के बाद ICICI बैंक देश में सबसे अधिक न्यूनतम बैलेंस रखने वाला बैंक बन गया है।



अन्य बैंकों में न्यूनतम बैलेंस रखने के क्या हैं नियम ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 2020 में बचत खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता खत्म कर दी थी, लेकिन अधिकांश बैंक अभी भी ₹2,000 से ₹10,000 तक बैलेंस बनाए रखने का नियम लागू करते हैं।

HDFC बैंक में मेट्रो और शहरी शाखाओं के खाता में न्यूनतम ₹10,000 रखना अनिवार्य है, जबकि अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए ₹5,000 और ग्रामीण शाखाओं के लिए ₹2,500 न्यूनतम बैलेंस आवश्यक है। इसके अलावा, Axis बैंक में मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम राशि ₹12,000 तय है, जबकि अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए ₹5,000 और ग्रामीण शाखाओं के लिए ₹2,500 का नियम लागू है।

बता दें कि ICICI बैंक ने इस साल अप्रैल में बचत खातों की ब्याज दर 0.25% घटाई थी, जो HDFC और Axis बैंक द्वारा की गई कटौती के बाद लागू की गई थी।

Tags:    

Similar News