ICICI Bank Q1 Results: आईसीआईसीआई ने पहली तिमाही के नतीजे किए जारी, 15.5% बढ़ा मुनाफा, NII में 10.1% बढ़ोतरी
ICICI Bank ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15.5% बढ़कर ₹12,768 करोड़ हो गया। बैंक की कुल ब्याज आय 10.1% बढ़कर ₹42,946.9 करोड़ हो गई।
ICICI Bank ने FY26 की पहली तिमाही में ₹12,768 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया।
ICICI Bank Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने ₹12,768 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹11,059 करोड़ था। इस तरह सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 15.5% बढ़ा है।
ब्याज आय और NII में सुधार
बैंक की कुल ब्याज आय (Total Interest Income) 10.1% बढ़कर ₹42,946.9 करोड़ हो गई है, जबकि एक साल पहले यह ₹38,995.7 करोड़ थी। वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10.6% बढ़कर ₹21,635 करोड़ तक पहुंच गई है, जो पिछले साल ₹19,553 करोड़ थी।
एनपीए के आंकड़ों में गिरावट
बैंक की ग्रॉस NPA वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में घटकर 1.67% हो गई है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2.15% थी। वहीं, नेट NPA भी घटकर 0.41% पर आ गई है, जो पिछले साल 0.43% थी।
बैंकिंग सेक्टर में मजबूती के संकेत
ICICI Bank के बेहतर तिमाही नतीजे बैंकिंग सेक्टर में स्थिरता और मजबूती के संकेत दे रहे हैं। बैंक ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी एसेट क्वालिटी सुधारने पर भी ध्यान केंद्रित किया है।
ICICI Bank ने बताया कि बैंक के फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं और अगले क्वार्टर में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है।