PF Transfer: नई जगह नौकरी करने जा रहे हैं? जानिए PF का पैसा कैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं

PF Online Transfer: प्राइवेट नौकरी में जॉब बदलना एक आम बात है। ऐसे में अपने पीएफ को ऑनलाइन आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।

Updated On 2025-07-17 15:45:00 IST

पीएफ बैलेंस ऑनलाइन ट्रांसफर करने की प्रोसेस।

PF Online Transfer: नौकरी बदलना आज के दौर में आम बात हो गई है। करियर ग्रोथ, बेहतर सैलरी या कार्यस्थल की परिस्थितियों के कारण लोग समय-समय पर नई नौकरी का रुख करते हैं। लेकिन नई नौकरी के साथ-साथ एक और अहम चीज होती है पुरानी कंपनी में जमा आपके पीएफ (Provident Fund) का पैसा।

अक्सर लोग सोचते हैं कि पीएफ ट्रांसफर करना एक जटिल और समय लेने वाली प्रक्रिया होगी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। EPFO ने PF ट्रांसफर की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवा दी है, जिससे आप घर बैठे ही कुछ स्टेप्स में अपना PF फंड नई कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

PF ट्रांसफर करने के लिए जरूरी शर्तें:

UAN (Universal Account Number) एक्टिव होना चाहिए।

पुराने और नए दोनों एम्प्लॉयर का PF खाता UAN से जुड़ा होना चाहिए।

दोनों कंपनियों का बैंक और आधार डीटेल्स वेरीफाई होना जरूरी है।

ऑनलाइन PF ट्रांसफर करने का तरीका

EPFO पोर्टल पर लॉगिन करें

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाएं। अपने UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें।

Online Services ऑप्शन चुनें

Login के बाद 'Online Services' टैब पर क्लिक करें और फिर "One Member – One EPF Account (Transfer Request)" ऑप्शन चुनें।

पुरानी और नई कंपनी की जानकारी भरें

आपको दोनों नियोक्ताओं की जानकारी दिखाई देगी। जहां से ट्रांसफर करना है, उसे सेलेक्ट करें और आधार से लिंक कंपनी को वेरीफाई करें।

OTP से वेरिफिकेशन

आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

ट्रैक करें स्टेटस

आप अपने ट्रांसफर रिक्वेस्ट की स्थिति EPFO पोर्टल से 'Track Claim Status' टैब में जाकर देख सकते हैं।

ट्रांसफर में लगने वाला समय

सामान्यतः PF ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने में 7 से 15 कार्यदिवस लगते हैं। अगर दोनों कंपनियों का KYC अपडेटेड है तो प्रक्रिया और तेज हो सकती है।

ऑनलाइन PF ट्रांसफर प्रक्रिया आसान और पारदर्शी हो गई है। अब नौकरी बदलने पर आपका PF पैसा भी बिना किसी परेशानी के आपके साथ आगे बढ़ेगा। सही जानकारी और दस्तावेजों से आप कुछ ही मिनटों में यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News