credit card tips: क्रेडिट कार्ड का बिल पूरा नहीं भर पा रहे तो ब्याज कैसे कम करें? इन 5 स्टेप को करें फॉलो
credit card tips:क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल आपको कर्ज़ के जाल में फंसा सकता है। समय पर पूरा भुगतान, बैलेंस ट्रांसफर और ब्याज दर कम करवाना मददगार है।
credit card payment tips
credit card tips: क्रेडिट कार्ड हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके। ऑनलाइन शॉपिंग, रिवॉर्ड प्वॉइंट्स, डिस्काउंट्स और मूवी ऑफर्स जैसी सुविधाओं के कारण लोग जमकर इनका इस्तेमाल कर रहे। लेकिन यही सुविधा अगर सही तरीके से इस्तेमाल न की जाए, तो आपको कर्ज़ के गहरे जाल में फंसा सकती।
क्रेडिट कार्ड से खर्च करना या कुछ खरीदना तो आसान है लेकिन हर महीने बिल समय पर भरना उतना ही ज़रूरी। अगर आप तय तारीख़ पर भुगतान नहीं करते, तो भारी ब्याज और पेनल्टी लग सकती है। साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी गिर सकता। ऐसे में कुछ आसान आदतें अपनाकर आप ब्याज के बोझ से बच सकते हैं।
आइए आपको 5 पॉइंट्स बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप ब्याज से बच सकते हैं।
1. हर महीने पूरा बकाया चुकाएं
सबसे आसान तरीका है कि हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बकाया चुकता कर दें। इससे न सिर्फ ब्याज से बचेंगे, बल्कि बैंक के नज़र में आपकी साख भी मज़बूत होगी। ऑटो-पे या रिमाइंडर सेट करना इसमें मददगार हो सकता है।
2. सिर्फ न्यूनतम रकम पर न टिकें
अगर पूरा बिल भरना संभव नहीं है, तो न्यूनतम राशि से ज़्यादा भुगतान करें। आमतौर पर न्यूनतम राशि कुल बकाया का सिर्फ 2-5% होती है। ज़्यादा भुगतान करने से ब्याज घटेगा और कर्ज़ जल्दी खत्म होगा।
3. बैलेंस ट्रांसफर का फायदा उठाएं
कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देती हैं, जिसमें आप पुराने कार्ड का बकाया कम ब्याज वाले नए कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। अक्सर प्रमोशनल पीरियड में यह बिना अतिरिक्त शुल्क के भी मिलता है। ध्यान रखें, तय समय में पूरी राशि चुका दें, वर्ना ब्याज फिर बढ़ जाएगा।
4. ब्याज दर कम करने की मांग करें
आप अपने बैंक या कार्ड जारीकर्ता से सीधे कम ब्याज दर पर बात कर सकते हैं। अपनी वित्तीय स्थिति ईमानदारी से बताएं और व्यावहारिक भुगतान योजना का अनुरोध करें।
5. बकाया को EMI में बदलें
कई बैंक बकाया राशि को EMI में बदलने की सुविधा देते हैं। इससे आपको हर महीने एक तय किस्त चुकानी होगी, जिससे भुगतान आसान हो जाएगा। हालांकि, EMI पर भी ब्याज लगता है, इसलिए इसे भी जल्द खत्म करने की कोशिश करें।
क्रेडिट कार्ड सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो यह शानदार वित्तीय टूल है, लेकिन लापरवाही आपको कर्ज़ में डुबो सकती। समय पर भुगतान, समझदारी से ऑफ़र का उपयोग और खर्च पर नियंत्रण ही ब्याज से बचने के सबसे अच्छे तरीके हैं।
(प्रियंका कुमारी)