Money Tips: इनविजिबल सब्सक्रिप्शन आपकी जेब में लगा रहे सेंध, जानें इन्हें पहचानने और रोकने के आसान तरीके

how to monitor Invisible Subscriptions: छोटे-छोटे ऑटो-रिन्यू होने वाले सब्सक्रिप्शन सालाना हजारों रुपये निकाल लेते हैं। बैंक स्टेटमेंट, ऐप स्टोर और ईमेल चेक करके इन्हें ट्रैक करें और गैर जरूरी सब्सक्रिप्शन को रोककर पैसे बचाएं।

Updated On 2025-10-25 14:37:00 IST

सब्सक्रिप्शन ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल करके आप इनविजिबल सब्सक्रिप्शन को बंद कर सकते। 

how to monitor Invisible Subscriptions: आज के डिजिटल दौर में हर किसी के पास किसी न किसी ऑनलाइन सर्विस की सब्सक्रिप्शन जरूर होती है। चाहें वो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम या फिर कोई फिटनेस ऐप हो। ये सब्सक्रिप्शन हमें पसंदीदा कंटेंट या सुविधा देते हैं लेकिन अक्सर बिना ध्यान दिए ये आपकी जेब पर भारी पड़ने लगते हैं।

अधिकतर लोग महीने या साल के इन छोटे-छोटे खर्चों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं क्योंकि हर बार कटने वाली रकम बहुत बड़ी नहीं होती। लेकिन जब ऐसी 5-6 सर्विसेज़ का ऑटो-रिन्यू एक साथ होता है, तो साल भर में हजारों रुपये बिना अहसास के निकल जाते हैं।

फ्री ट्रायल के नाम पर भी कटती है जेब

सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि ज्यादातर सब्सक्रिप्शन ऑटोमेटिकली रिन्यू हो जाती हैं। यानी अगर आपने खुद कैंसिल नहीं किया तो रकम आपके बैंक अकाउंट या कार्ड से कटती ही रहेगी। कई बार फ्री ट्रायल के नाम पर ली गई सर्विस भी बिना रिमाइंडर दिए पेड प्लान में बदल जाती है।

आपकी इनकम बढ़ने के साथ ही लोग अक्सर प्रीमियम सर्विसेज़ के लिए साइन अप करते हैं लेकिन बाद में ये जांचना भूल जाते हैं कि क्या उनका इस्तेमाल भी हो रहा है या नहीं। यही इनविजिबल सब्सक्रिप्शन आपकी सेविंग्स को धीरे-धीरे खत्म कर देती हैं।

कैसे पहचानें ये इनविजिबल खर्च

सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को ध्यान से देखें। अगर हर महीने कोई छोटी-छोटी तय रकम कट रही है, तो ये किसी सब्सक्रिप्शन का संकेत हो सकता है। अपने बैंकिंग या पेमेंट ऐप में सब्सिक्रिप्शन या सर्विस के नाम से सर्च करके देखें।

सब्सक्रिप्शन ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल करें

आज कई ऐप उपलब्ध हैं जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़कर रिकरिंग पेमेंट्स को ट्रैक करते हैं। ये ऐप आपको बताती हैं कि कौन सी सर्विस एक्टिव है, और कब रिन्यू होगी।

ईमेल इनबॉक्स करें चेक

अपने ईमेल में सब्सक्रिप्शन, रिन्यूअल, पेमेंट कंफर्मेंशन जैसे शब्द सर्च करें। अधिकांश सर्विस कंपनियां हर साइन-अप या रिन्यूअल पर मेल भेजती हैं।

मोबाइल ऐप स्टोर पर नजर रखें

अगर आप आईफोन या एंड्रॉयड यूजर हैं तो ऐप या प्ले स्टोर में जाकर सब्सक्रिप्शन सेक्शन खोलें। वहां आपको सभी ऐप की लिस्ट मिलेगी, जिनके लिए आप पैसे दे रहे हैं। जब भी किसी फ्री ट्रायल के लिए साइन अप करें, तो अपने मोबाइल कैलेंडर में एक रिमाइंडर सेट करें ताकि खत्म होने से पहले आप तय कर सकें कि इसे जारी रखना है या नहीं।

बेकार सब्सक्रिप्शन तुरंत कैंसिल करें

अगर किसी ऐप या सर्विस का उपयोग आप पिछले एक महीने से नहीं कर रहे, तो उसे बंद कर दें। उदाहरण के लिए, अगर नेटफ्लिक्स पर कुछ खास नहीं देख रहे हैं, तो जब तक नई सीरीज़ न आए, सब्सक्रिप्शन रोक सकते हैं।

इनविजिबल सब्सक्रिप्शन छोटी लग सकती हैं, लेकिन ये धीरे-धीरे आपकी सेविंग्स को खा जाती हैं। अगर आप नियमित रूप से अपने बैंक स्टेटमेंट्स देखते हैं, ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं और फ्री ट्रायल्स पर नजर रखते हैं, तो आप अपना पैसा संभाल सकते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News