Gold-Silver Price Today: चांदी ₹1.77 लाख के पार, सोना ₹1.30 लाख; जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें?

सोना-चांदी में जोरदार तेजी; MCX पर चांदी ₹1,77,647 और सोना ₹1,30,631 पर पहुंचा। फेड रेट-कट उम्मीद, डॉलर कमजोरी और शादी सीजन से डिमांड बढ़ी।

Updated On 2025-12-01 15:41:00 IST

1 दिसंबर 2025 को सोने-चांदी का भाव

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी ने एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है और दोनों बहुमूल्य धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार के कारोबार में चांदी ने तो सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया ऑल-टाइम हाई बना दिया।

घरेलू वायदा बाजार MCX में सोना ₹1,30,631 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जहां इसमें करीब 0.87% की बढ़त दर्ज हुई। वहीं चांदी ₹1,77,647 प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है और इसमें 1.52% की भारी तेजी देखने को मिली।

मौजूदा तेजी कई महत्वपूर्ण वजहों की देन है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेडरल रिजर्व से जल्द ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें लगातार मजबूत हो रही हैं, जिसके चलते निवेशकों का झुकाव सुरक्षित परिसंपत्तियों की तरफ बढ़ रहा है।

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी भी सोना-चांदी को सपोर्ट दे रही है, क्योंकि डॉलर कमज़ोर होने पर कीमती धातुएं अन्य मुद्राओं में सस्ती लगती हैं और वैश्विक मांग बढ़ जाती है।

शादी के सीजन के चलते बढ़े दाम

विश्व स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और निवेशकों में सुरक्षा की तलाश भी इन धातुओं को नए स्तरों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है। भारत में शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने से फिजिकल गोल्ड की डिमांड में उछाल आया है, जिसका सीधा असर कीमतों पर दिख रहा है। भारतीय रुपए की कमजोरी भी आयातित सोना-चांदी को महंगा बना रही है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतें और चढ़ गई हैं।

चांदी में तेजी कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है क्योंकि इसके टेक्निकल चार्ट लगातार बुलिश संकेत दे रहे हैं। बड़े ट्रेडर्स और स्पेकुलेटर्स इसमें भारी मात्रा में लॉन्ग पोजीशन बना रहे हैं, जिसके कारण चांदी ने सोने की तुलना में कहीं तेज रफ्तार पकड़ी है।

इस बीच एक दिलचस्प घटना तब हुई जब CME डेटा सेंटर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ग्लोबल कमोडिटी ट्रेडिंग कुछ समय के लिए रुक गई। इस रुकावट से निवेशकों में चिंता बढ़ी और सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव और ज्यादा तेज हो गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा माहौल दोनों धातुओं के पक्ष में है और निकट भविष्य में भी यह अपट्रेंड जारी रह सकता है। सोना अपनी लगातार पांचवीं मासिक बढ़त की ओर बढ़ रहा है, जबकि चांदी नए रिकॉर्ड बनाकर बाजार का केंद्र बनी हुई है।

यदि रूस-यूक्रेन विवाद में कोई सकारात्मक प्रगति होती है तो सेफ-हेवन खरीदारी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन फिलहाल बाजार का मूड पूरी तरह से बुलिश बना हुआ है। ऐसे समय में सोना-चांदी निवेशकों के लिए फिर से भरोसेमंद विकल्प बनकर उभर रहे हैं।

1 दिसंबर 2025 का सोने का भाव: भारत के 10 प्रमुख शहरों में 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 

शहर

22 कैरेट गोल्ड का रेट 

24 कैरेट गोल्ड का रेट

दिल्ली

₹1,19,500

₹1,30,630

मुंबई

₹1,19,300

₹1,29,480 

चेन्नई

₹1,19,700

₹1,30,790

कोलकाता

₹1,19,600

₹1,30,480 

बेंगलुरु

₹1,19,600

₹1,30,480

हैदराबाद

₹1,19,600 

₹1,30,480

पुणे

₹1,19,500 

₹1,29,700

अहमदाबाद

₹1,19,40

₹1,29,500

सूरत

₹1,19,300

₹1,29,480

जयपुर

₹1,19,400

₹1,29,500

ये दाम बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण बदल सकते हैं। निवेश या खरीद से पहले नवीनतम अपडेट जांचें। ( सोर्स: goodreturns)

Tags:    

Similar News