Gold-Silver Price: 23 जनवरी को सोना-चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 10 ग्राम सोना 1.55 लाख के पार और चांदी 3.18 लाख पर पहुंची

घरेलू सर्राफा बाजार में 23 जनवरी को सोना और चांदी ने नया रिकॉर्ड बना लिया। IBJA के मुताबिक 10 ग्राम सोना ₹1,55,428 और चांदी ₹3,18,960 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। देखिए आज के ताजा भाव।

Updated On 2026-01-23 15:39:00 IST

Gold-Silver Price Today (23 Jan 2026): घरेलू सर्राफा बाजार में 23 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों ने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार सोना एक ही दिन में 4,300 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 1,55,428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले इसका भाव 1,51,128 रुपये था।

चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 1 किलो चांदी 19,249 रुपये महंगी होकर 3,18,960 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी का भाव 2,99,711 रुपये प्रति किलो था। साल 2026 के सिर्फ 23 दिनों में ही सोना 22,233 रुपये और चांदी 88,540 रुपये तक महंगी हो चुकी है, जिससे निवेशकों और खरीदारों दोनों में चिंता बढ़ गई है। 

देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव 

शहरकीमत रुपए प्रति 10 ग्राम 

जयपुर

₹1,59,860

दिल्ली

₹1,59,860

लखनऊ

₹1,59,860

अहमदाबाद

₹1,59,760

पटना

₹1,59,760

भोपाल

₹1,59,760

मुंबई

₹1,59,710

कोलकाता

₹1,59,710

चेन्नई

₹1,59,810

सोने में तेजी के 3 बड़े कारण

1. ग्लोबल टेंशन और ‘ग्रीनलैंड’ विवाद

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने बाजारों में अस्थिरता पैदा कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ग्रीनलैंड को लेकर दिए गए बयानों और यूरोपीय देशों को टैरिफ की चेतावनी से ट्रेड वॉर की आशंका गहराई है। ऐसे हालात में निवेशक शेयर बाजार से दूरी बनाकर सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे कीमतों को मजबूती मिली है।

2. रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी

भारत में सोने की कीमतें सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर नहीं करतीं, बल्कि डॉलर-रुपया विनिमय दर का भी बड़ा असर होता है। फिलहाल रुपया डॉलर के मुकाबले 91.10 के ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, कमजोर रुपये की वजह से आयातित सोना महंगा पड़ रहा है, जिससे घरेलू बाजार में सोने के भाव 1.55 लाख रुपये के पार निकल गए हैं।

3. सेंट्रल बैंकों की बढ़ती खरीद

दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपने विदेशी मुद्रा भंडार को सुरक्षित रखने के लिए लगातार सोने की खरीद बढ़ा रहे हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, 2025 में रिकॉर्ड खरीद के बाद 2026 की शुरुआत में भी सेंट्रल बैंकों की मांग मजबूत बनी हुई है। सप्लाई सीमित और डिमांड ज्यादा होने से सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है।


Tags:    

Similar News

अडानी ग्रुप के शेयर 11% तक टूटे: 1 दिन में मार्केट कैप 1.1 लाख करोड़ घटा; क्यों हुआ ऐसा?

गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में बड़ी गिरावट: रिकॉर्ड तेजी के बाद 21% तक टूटे भाव, क्या अभी खरीदने का सही वक्त?