सोने की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड, चांदी भी चढ़ी: क्या इस फेस्टिव सीजन खरीदना सही होगा? जानें एक्सपर्ट्स की राय

gold silver prices: सोना पहली बार 110650 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 129878 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं। फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती और कमजोर डॉलर से दोनों कीमती धातुओं में तेजी आई है। आगे क्या रुख रह सकता है।

Updated On 2025-09-16 17:50:00 IST
सोने और चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई पर हैं। क्या अभी खरीदना ठीक होगा। 

gold silver prices: सोना और चांदी दोनों ही नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। मंगलवार को सोना पहली बार 110000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकलकर 110650 रुपये पर बंद हुआजबकि सोमवार को यह 109820 रुपये पर था। वहीं, चांदी ने भी 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में 42.50 डॉलर प्रति औंस पार किया और एमसीएक्स पर 129878 रुपये तक पहुंच गई।

इस तेजी के पीछे कई वजहें हैं। सबसे बड़ी वजह है अमेरिका में इस हफ्ते होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक, जहां ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की उम्मीद की जा रही। यह दिसंबर के बाद पहली कटौती होगी। बाजार मानते हैं कि यह कदम अमेरिका की ठंडी पड़ती जॉब मार्केट और महंगाई को काबू में रखने के लिए उठाया जाएगा।

इसके अलावा, कमजोर अमेरिकी डॉलर और गिरती ट्रेजरी यील्ड्स ने निवेशकों को सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश साधनों की ओर खींचा है। साथ ही, जियोपॉलिटिकल टेंशन और वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता ने भी सोने की मांग को और बढ़ा दिया है।

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

केडिया एडवाइजरी के वरिष्ठ रिसर्च एनालिस्ट अमित गुप्ता का कहना है कि मौजूदा समय में सोने-चांदी की कीमतें सालाना आधार पर लगभग 50 फीसदी बढ़ चुकी हैं। ऐसे में नए खरीदारों के लिए रिस्क-रिवार्ड रेशियो अनफेवरबल है। उनका अनुमान है कि आने वाले समय में इसमें 5 से 7 फीसदी की करेक्शन देखने को मिल सकती है।

वहीं, कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का मानना है कि निकट भविष्य में सोना-चांदी अभी भी पॉजिटिव ट्रेंड में रहेंगे क्योंकि दर कटौती और कमजोर डॉलर से इनकी मांग और मजबूत होगी।

गोल्ड को लेकर क्या है अनुमान?

वैश्विक फाइनेंशियल सर्विस फर्म यूबीएस ने अपना गोल्ड प्राइस टारगेट बढ़ाकर 2025 के अंत तक 3800 डॉलर और 2026 के मध्य तक 3900 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। उनका मानना है कि सोने में निवेश करने वाले ईटीएफ होल्डिंग्स फिर से रिकॉर्ड स्तरों के पास लौट सकते हैं।

त्योहार पर खरीदारी का सही समय?

त्योहारों पर सोना खरीदने की परंपरा जरूर हैलेकिन मौजूदा ऊंचे दामों पर तुरंत निवेश करने से पहले सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अगर लंबी अवधि के लिए निवेश करना है तो सोना अब भी सुरक्षित विकल्प है, लेकिन निकट भविष्य में कीमतों में हल्की गिरावट भी आ सकती है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News