Gold Rate Today: गोल्ड रेट में बड़ी गिरावट, MCX पर एक दिन में ₹1,409 सस्ता हुआ सोना, जानें नई कीमतें
सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई है। MCX पर 24 कैरेट सोना ₹1,409 सस्ता होकर ₹1,00,389 पर आ गया। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ न लगाने के बयान से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में सोने के भाव में गिरावट आई है।
Gold Rate Update
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में सोमवार (11 जुलाई) को अचानक तेज गिरावट दर्ज हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 1,409 रुपये यानी करीब 1.38% सस्ता होकर 1,00,389 रुपये पर आ गया। दिन के दौरान सोना 1,01,199 रुपये तक भी पहुंचा था, लेकिन बाद में गिरावट आई। सोने का यह भाव अब अपने लाइफ टाइम के उच्चतम स्तर से करीब 1,861 रुपए नीचे है।
यह गिरावट खासतौर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद आई। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि अमेरिका गोल्ड पर कोई टैरिफ (आयात शुल्क) नहीं लगाएगा। उनके इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई, जिससे घरेलू बाजार भी प्रभावित हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट
ट्रंप के बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold Futures की कीमतें 2.48% गिरकर 3,404.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुईं। यह गिरावट वैश्विक निवेशकों की सोच को प्रभावित करती है और सोने की मांग पर असर डालती है। टैरिफ न लगाने के ऐलान से सोना निवेश के लिए थोड़ा कम आकर्षक हो गया है, जिससे इसकी कीमतों में गिरावट आई।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह घटना सोने के भाव पर सीधा प्रभाव डालती है, क्योंकि भारत में ज्यादातर सोना आयात किया जाता है। इसलिए वैश्विक कीमतों में बदलाव का असर घरेलू बाजार पर तुरंत दिखता है।
भारत में सोने की कीमतें
घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 1,00,201 रुपये से गिरकर 99,957 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह 22 कैरेट सोना 97,560 रुपये और 20 कैरेट सोना 88,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।हालांकि, सोने की कीमत अभी भी 1 लाख रुपए के करीब है, लेकिन यह अपने पिछले उच्चतम स्तर से कम हो गई है। ध्यान रखें कि सोना खरीदते वक्त इसके ऊपर 3% GST और मेकिंग चार्ज भी लगते हैं, जो अलग-अलग शहरों और दुकानों पर अलग-अलग हो सकते हैं।