Gold Price Today: सोना-चांदी के दामों में जोरदार उछाल, एक हफ्ते में गोल्ड ₹3,692 और चांदी ₹7,510 हुई महंगी

इस हफ्ते सोना और चांदी के दामों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। पिछले शनिवार यानी 27 सिंबर से अब तक सोने के दाम में ₹3,692 और सिल्वर में ₹7,510 का उछाल देखा गया है।

Updated On 2025-10-04 14:30:00 IST

Gold Price Today (4 October 2025)

Gold Price Today (4 October 2025): इस हफ्ते सोना और चांदी के दामों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले शनिवार (27 सितंबर 2025) को गोल्ड की कीमत 1,13,262 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अब 4 अक्टूबर को बढ़कर 1,16,954 रुपए हो गई है। इसका मतलब है कि सिर्फ एक हफ्ते में सोने के दाम 3,692 रुपए बढ़े हैं।

इसी तरह चांदी की कीमत में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है। पिछले शनिवार को सिल्वर 1,38,100 रुपए प्रति किलोग्राम की कीमत पर कारोबार कर रही थी, जो अब बढ़कर 1,45,610 रुपए हो गई है, जिससे चांदी की कीमत में 7,510 रुपए का इजाफा हुआ है। इस तेजी के पीछे बाजार में बढ़ती मांग और आर्थिक अनिश्चितताएं मुख्य वजह मानी जा रही हैं। आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में सोने के आज के ताजा रेट।

देश के बड़े शहरों में गोल्ड का ताजा रेट

शहर

24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)

दिल्ली

₹1,19,550

मुंबई

₹1,19,550

चेन्नई

₹1,19,460

जयपुर

₹1,19,550

कोलकाता

₹1,19,400

पटना

₹1,19,450

लखनऊ

₹1,19,550

भोपाल

₹1,19,450

अहमदाबाद

₹1,19,450

सोना खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

1. BIS का लोगो जरूर देखें

2. कैरेट में शुद्धता (जैसे 22K, 18K) जांचें

3. 6 अंकों का HUID नंबर हर गहने पर जरूर है

ध्यान रहे, सोना सिर्फ एक आभूषण नहीं, एक निवेश है। इसलिए अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए हॉलमार्क गोल्ड ही खरीदें। BIS Care App से जांचें, शुद्धता की पूरी जानकारी पाएं और धोखाधड़ी से बचें।

Tags:    

Similar News