Elon Musk Net Worth: एलन मस्क ने बनाया रिकॉर्ड, 500 अरब डॉलर क्लब में अकेले शख्स, जानें दूसरे पर कौन

टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ पार करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बनकर नया रिकॉर्ड बनाया है। फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में Oracle के लैरी एलिसन दूसरे स्थान पर हैं।

Updated On 2025-10-02 16:09:00 IST

Elon Musk Net Worth

Elon Musk Net Worth: टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने एक नया इतिहास रच दिया है। वह दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं जिनकी नेटवर्थ 500 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच गई है। फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची के अनुसार, बुधवार (अमेरिकी समय) को मस्क की कुल संपत्ति 500.1 अरब डॉलर दर्ज की गई।

टेस्ला के शेयर इस साल अब तक 14% से ज्यादा बढ़ चुके हैं, और बुधवार को 3.3% की बढ़त के साथ बंद हुए, जिससे मस्क की संपत्ति में अकेले एक दिन में 6 अरब डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

लैरी एलिसन दूसरे स्थान पर

Oracle के संस्थापक लैरी एलिसन करीब 350.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हाल ही में उन्होंने मस्क को पछाड़ते हुए थोड़े समय के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब अपने नाम किया था।



xAI और अन्य प्रोजेक्ट्स

मस्क की AI कंपनी xAI की वैल्यू जुलाई में 75 अरब डॉलर आंकी गई थी। कंपनी 200 अरब डॉलर की वैल्यूएशन टारगेट कर रही है, हालांकि मस्क ने उस समय फंड जुटाने की खबरों से इंकार किया था।

भारत में Tesla Model Y की डिलीवरी शुरू

इस बीच, टेस्ला ने भारत में Model Y की डिलीवरी शुरू कर दी है। फिलहाल स्टैंडर्ड मॉडल की डिलीवरी हो रही है जबकि Long Range Variant की डिलीवरी जल्द शुरू होगी।

नई Model Y के साथ ग्राहकों को फ्री वॉल कनेक्टर दिया जा रहा है, जिसे घर या ऑफिस पार्किंग में लगाकर आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। मुंबई और दिल्ली में Tesla चार्जिंग स्टेशन भी उपलब्ध हैं।

Tesla Model Y की कीमत

भारत में 59.89 लाख रुपये से शुरू होती है। अगस्त में टेस्ला ने NCR के एरोसिटी (Worldmark 3 कॉम्प्लेक्स) में अपना पहला शोरूम खोला था, जो मुंबई के बाद भारत में इसका दूसरा रिटेल आउटलेट है।

Tags:    

Similar News