Ather Energy: एथर एनर्जी का मार्केट शेयर हुआ दोगुना, नया EL प्लेटफॉर्म और 10 मिनट फास्ट चार्जर लॉन्च
Ather Energy: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का मार्केट शेयर अगस्त 2025 में बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। कंपनी ने नया 10 मिनट फास्ट चार्जर और ईएल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। गुजरात और दक्षिण भारत में कंपनी बहुत तेजी से पैर पसार रही।
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के मार्केट शेयर में उछाल आया है।
Ather Energy: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के इस साल मार्केट शेयर में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी का मार्केट शेयर अगस्त 2025 में बढ़कर लगभग 17 फीसदी तक पहुंच गया। यह जानकारी कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने बेंगलुरु में आयोजित एनुअल एथर कम्युनिटी डे पर दी।
मेहता ने कहा, 'हमारा मार्केट शेयर पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गया। आज हम लगभग 17 फीसदी पर हैं। दक्षिण भारत में हम नंबर वन हैं और गुजरात में सबसे बड़े ब्रांड बन चुके हैं।'
तेजी से बढ़ता एथर एनर्जी का नेटवर्क
कंपनी की मौजूदगी अब देशभर में 416 स्टोर्स तक पहुंच चुकी और जल्द ही इसे बढ़ाकर 700 स्टोर्स करने की योजना है। खासकर गुजरात में एथर का मार्केट शेयर सिर्फ एक साल में 5 से बढ़कर 20 फीसदी तक पहुंच गया। वहीं, महाराष्ट्र में कंपनी ने सिर्फ तीन महीने में 40 नए स्टोर खोले हैं।
मार्केट शेयर की रेस
वाहन मंत्रालय के पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त के शुरुआती 27 दिनों में ओला इलेक्ट्रिक ने 13688 गाड़ियां बेचीं और 17.3% हिस्सेदारी पाई। एथर एनर्जी 17.9 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि टीवीएस मोटर 24.8% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है।
नए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी पर एथर का फोकस
एथर ने इस इवेंट में कई नए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी लॉन्च किए हैं। इनमें सबसे बड़ा आकर्षण रहा कंपनी का नया EL प्लेटफॉर्म, जो बहुउपयोगी और किफायती व्हीकल आर्किटेक्चर है। यह प्लेटफॉर्म 26 लाख किलोमीटर के फील्ड डेटा पर आधारित है और इसमें तेज असेंबली, कम कीमत और बेहतर सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
कंपनी ने साथ ही प्रोजेक्ट रेडक्स नाम का नया कॉन्सेप्ट मोटो-स्कूटर पेश किया, जिसमें कीलेस एंट्री और MorphUI जैसी सुविधाएं दी गई हैं। एथर का सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म एथरस्टैक 7.0 भी लॉन्च हुआ, जिसमें अब वॉइस इंटरैक्शन, पॉटहोल अलर्ट, क्रैश डिटेक्शन और थेफ्ट यानी चोरी रोकने जैसे फीचर्स शामिल हैं।
फास्ट चार्जर भी कंपनी ने लॉन्च किया
कंपनी का अगला-जेनरेशन फास्ट चार्जर महज 10 मिनट में 30 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके अलावा एथर ने नया एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम भी भारतीय सड़कों के लिए पेश किया।
एथर एनर्जी की ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। पहले कम्युनिटी डे पर कंपनी के पास 70 हजार कस्टमर थे, जो अब बढ़कर 4.5 लाख से ज्यादा हो गए। इनकी रिज़्टा स्कूटर सबसे तेजी से एक लाख डिलीवरी पूरी करने वाली ईवी बन गई है। वहीं, कंपनी के गोल्ड सर्विस सेंटर (अब 14) ग्राहकों को तेज सर्विस और ज्यादा संतुष्टि दे रहे।
(प्रियंका कुमारी)