राफेल बनाने वाली कंपनी से अनिल अंबानी की डील: शेयर खरीदने टूट पड़े निवेशक, एक महीने में 38% का रिटर्न
अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Infra और राफेल बनाने वाली Dassault Aviation के बीच Falcon 2000 जेट को भारत में बनाने की बड़ी डील हुई है। इस खबर के बाद Reliance Infra के शेयर में जबरदस्त तेजी आई है।
अनिल अंबानी की Reliance RInfra के शेयर में तूफानी तेजी।
Reliance Infra Share: शेयर बाजार में अनिश्चितता के बावजूद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infra) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान RInfra का शेयर 5% उछलकर ₹386.50 पर बंद हुआ। एक महीने में इस शेयर में 38% की तेजी और एक साल में 83% की बढ़त देखने को मिली है।
Falcon 2000 Jet बनाने के लिए Dassault से डील
इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है- राफेल जेट बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) के साथ Reliance Aerostructure Ltd (RInfra की सहायक कंपनी) का बड़ा समझौता। यह डील भारत में Falcon 2000 Executive Business Jet के निर्माण को लेकर हुई है। पहली बार फ्रांस के बाहर Falcon 2000 जेट का निर्माण (नागपुर, महाराष्ट्र) होगा।
भारत बनेगा बिजनेस जेट निर्माण का नया हब
Reliance Infra ने कहा कि इस डील से भारत को अमेरिका, कनाडा, फ्रांस और ब्राजील जैसे देशों की कतार में शामिल होने का मौका मिलेगा, जो बिजनेस जेट मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी हैं। Falcon 6X और Falcon 8X की असेंबली के लिए भी भारत को Centre of Excellence (COE) बनाया जाएगा। यह डील ‘Make in India’ और आत्मनिर्भर भारत को भी मजबूत बनाएगी।
Reliance Infra का शेयर प्रदर्शन
- 1 महीना में +38.12% की उछाल।
- 1 साल में +83% की उछाल।
- 5 साल में +1,364.02% की उछाल।
Reliance Infra के शेयर का 52 हफ्तों का हाई: ₹420 और 52 हफ्तों का लो: ₹169.51 है।
Reliance Infra क्या करती है?
Reliance Infra भारत में EPC सेवाएं, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, मेट्रो, एयरपोर्ट्स, टोल रोड और डिफेंस प्रोजेक्ट्स से जुड़ी एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने मुंबई मेट्रो लाइन वन को सफलतापूर्वक लागू किया है। मार्च 2025 तक, प्रमोटर्स के पास कंपनी में 16.50% हिस्सेदारी थी।
Falcon 2000 Jet क्या है?
यह एक हाई-एंड बिजनेस जेट है, जिसकी कीमत लगभग ₹35 करोड़ है। इसकी नॉन-स्टॉप रेंज लगभग 6,000 किलोमीटर है। इसका उपयोग कई दिग्गज कारोबारी, सेलेब्रिटी और कुछ देशों की मिलिट्री करती है।
(नोट: हम किसी भी प्रकार की शेयर खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी वित्तीय विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।)