क्विक कॉमर्स में बढ़ेगी जंग: Amazon अब 10 मिनट में करेगा डिलीवरी! इस शहर में सर्विस हुई शुरू

Amazon Fast Service: क्विक कॉमर्स कंपनियों के बीच आने वाले दिनों में कॉम्पिटिशन और बढ़ता नजर आ सकता है। अमेजन ने हाल ही में 10 मिनट में डिलीवरी की सर्विस शुरू की है।

Updated On 2025-07-10 21:04:00 IST

अमेजन ने 10 मिनट में डिलीवरी की सेवा पश्चिम दिल्ली में शुरू की है। 

Amazon Fast Service: भारत में क्विक कॉमर्स का मुकाबला अब और जबरदस्त होने वाला है। Amazon ने भी अब 10 मिनट में डिलीवरी देने की दौड़ में एंट्री ले ली है। कंपनी ने अपनी सुपरफास्ट डिलीवरी सर्विस ‘Amazon Now’ को दिल्ली में लॉन्च कर दिया है। पहले यह सेवा बेंगलुरु के कुछ इलाकों में पायलट रूप में शुरू की गई थी, जो काफी सफल रही।

इस सर्विस के साथ Amazon अब सीधे Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने को तैयार है। जहां पहले अमेजन एक-दो दिन में डिलीवरी के लिए जाना जाता था, अब वह शहरों में 10 मिनट की फास्ट डिलीवरी देकर ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रख रहा है।

अब Amazon भी मैदान में

Amazon Now के जरिए अब ग्राहक ग्रॉसरी, फ्रेश फ्रूट्स, स्नैक्स, मांस, डेयरी प्रोडक्ट्स और पर्सनल केयर जैसी रोजमर्रा की चीजें महज 10 मिनट में मंगवा सकेंगे। दिल्ली में यह सेवा फिलहाल पश्चिमी दिल्ली में शुरू की गई है, लेकिन जल्द ही इसे पूरे शहर में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

₹2,000 करोड़ का बड़ा दांव

Amazon क्विक डिलीवरी को मजबूती देने के लिए भारत में ₹2,000 करोड़ का निवेश कर चुका है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह देश के प्रमुख मेट्रो शहरों में डार्क स्टोर्स की बड़ी रेंज बनाए। ये छोटे वेयरहाउस होते हैं जो लोकल डिलीवरी को तेज बनाते हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा जो फटाफट डिलीवरी चाहते हैं।

2025 तक 300 डार्क स्टोर्स

Amazon का लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में 300 से ज्यादा डार्क स्टोर्स खोले जाएं। इससे न सिर्फ Amazon की सर्विस रेंज बढ़ेगी, बल्कि यह Flipkart Minutes जैसे उभरते प्रतिस्पर्धियों को भी टक्कर देगा, जो पूरे देश में 800 डार्क स्टोर्स खोलने की योजना बना रहे हैं।

टियर-2 और टियर-3 शहरों पर भी फोकस

Amazon अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी तेज़ डिलीवरी नेटवर्क बढ़ा रहा है। हाल ही में कंपनी ने 5 नए फुलफिलमेंट सेंटर खोले हैं, ताकि छोटी जगहों पर भी क्विक डिलीवरी दी जा सके। भारत में लोग अब स्पीड और सुविधा को तरजीह दे रहे हैं, और Amazon Now उसी जरूरत को पूरा करने में जुटा है।

Blinkit, Instamart और Zepto से मुकाबले के लिए Amazon का यह कदम क्विक कॉमर्स के बाजार में बड़ा बदलाव ला सकता है। तेजी से भागती जिंदगी में अब ग्राहक 10 मिनट में सामान की उम्मीद करते हैं, और Amazon Now उस भरोसे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Tags:    

Similar News