स्मार्टफोन चलाने के चलन को बदल कर रख देगा एंड्रॉयड O

एंड्रॉयड O से आपका स्मार्टफोन पूरी तरह बदल जाएगा।;

Update:2017-08-21 17:54 IST
  • whatsapp icon
इस एंड्रॉयड अपडेट के बाद कई डिवाइस ढेर सारे कलर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। खासकर फोन में फोटो एडिट करने वाले यूजर्स के यह काफी काम आएगा। कई सारे कलर प्रोफाइल्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे। एंड्रॉयड O के साथ आप ऐप्स की प्राथमिकता तय कर सकते हैं और पावर और बैटरी भी बचा सकते हैं।
Tags: