इस एंड्रॉयड अपडेट के बाद कई डिवाइस ढेर सारे कलर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। खासकर फोन में फोटो एडिट करने वाले यूजर्स के यह काफी काम आएगा। कई सारे कलर प्रोफाइल्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे। एंड्रॉयड O के साथ आप ऐप्स की प्राथमिकता तय कर सकते हैं और पावर और बैटरी भी बचा सकते हैं।