स्मार्टफोन चलाने के चलन को बदल कर रख देगा एंड्रॉयड O

एंड्रॉयड O से आपका स्मार्टफोन पूरी तरह बदल जाएगा।;

Update:2017-08-21 17:54 IST
  • whatsapp icon
अमूमन लोग अलग-अलग एप के एक जैसे नोटिफिकेशन देखकर परेशान हो जाते हैं। एंड्रॉयड अब एक जैसे नोटिफिकेशन्स को क्लब कर देगा। इन्हें अब भी संबंधित ऐप ही मैनेज करेंगे, लेकिन यूजर तय कर पाएंगे कि अब हर चैनल पर चीजें कैसी नजर आएंगी। इससे आपका नेविगेशन प्रोसेस आसान हो जाएगा। इससे डिवेलपर्स और यूजर्स दोनों को ही सुविधा होगी। अब आप अपने फोन के आइकन्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। अलग-अलग तरह के मास्क्स और शेप्स के ऑप्शन्स दिए जाएंगे। यह विकल्प लॉन्चर, डिवाइस सेटिंग, डायलॉग शेयरिंग और ऐप ओवरव्यू स्क्रीन में मिलेंगे।
Tags: