इसमें 'नोटिफिकेशन डॉट्स' की भी सुविधा होगी जो नए कॉन्टेंट के लिए बैज को सपोर्ट करेगी। आप होमस्क्रीन पर प्रीव्यू पेन भी ऐड कर सकेंगे और आइकन और ऐप के कुछ खास शॉर्टकट क्रिएट कर पाएंगे। एंड्रॉयड O पिछले एंड्रॉयड नूगा के वेबव्यू कॉम्पोनेटंट्स के लिए मल्टिप्रोसेस मोड को डिफॉल्ट सेट कर एक एपीआई ऐड कर देगा। जिसके बाद डिवेलपर अपने ऐप्स के एरर और क्रैश खुद हैंडल कर सकेंगे।