एंड्रॉयड के इस अगले अपडेट के साथ आप चैट करने के दौरान भी यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं। फिलहाल एंड्रॉयड टीवी में यह फंक्शन है लेकिन हैंडसेट्स में साधारण मल्टि-विंडो व्यू ही इस्तेमाल होता है। यदि आपके पास गूगल फोन नहीं है, तो आपको एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता होगा। लेकिन गूगल O के लॉन्च के बाद इंतजार की घड़ी खत्म हो जाएगी। बता दें कि आपको 'ट्रेबल' नाम के एक फीचर से जल्दी अपडेट्स मिल सकेंगे।