Volkswagen Tayron: इस साल के आखिर तक लॉन्च होगी ये दमदार SUV, बाजार में सीधे फॉर्च्यूनर से होगा मुकाबला
वॉक्सवैगन भारतीय बजार में अपनी SUV लाइनअप का एक्सपेंड करने का प्लान बना रही है। इसके लिए कंपनी अपकमिंग टेरॉन के साथ कमर कस रही है।
Volkswagen Tayron spotted in India: वॉक्सवैगन भारतीय बजार में अपनी SUV लाइनअप का एक्सपेंड करने का प्लान बना रही है। इसके लिए कंपनी अपकमिंग टेरॉन के साथ कमर कस रही है। यह एक प्रीमियम थ्री-रो SUV है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो में टिगुआन ऑलस्पेस की जगह लेगी। टेरॉन को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले। टेस्टिंग मॉडल को कवर नहीं किया गया था, लेकिन SUV का केवल पिछला हिस्सा ही दिखाई दे रहा था।
टिगुआन ऑलस्पेस को करेगी रिप्लेस
2019 से मूल रूप से चीनी बाजार में बेची जा रही टेरॉन अब ग्लोबल मार्केट के लिए बड़े बदलावों से गुजर रही है। भारत में देखा गया वर्जन फेसलिफ्टेड मॉडल है जिसे हाल ही में विदेशों में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था। लॉन्च होने के बाद, यह टिगुआन ऑलस्पेस की जगह लेगी जिसे कम डिमांड और व्यापक अपील वाले नए मॉडलों की ओर ब्रांड की रणनीति में बदलाव के कारण बंद कर दिया गया था।
टेरॉन का एक्सटीरिय और इंटीरियर
>> फोटोज में टेरॉन एक मजबूत डिजाइन, चौड़ी स्टांस और मौजूदा ऑलस्पेस की तुलना में ज्यादा बेहतर SUV रेशियो के साथ दिखाई देती है। फ्रंट-एंड स्टाइलिंग में स्लीक LED हेडलैंप्स के साथ एक बड़ी ग्रिल होने की उम्मीद है, जबकि रियर में अपडेटेड LED टेल-लाइट्स और ज्यादा आकर्षक टेलगेट मिलने की संभावना है। यह SUV परिचित MQB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर स्कोडा कोडियाक और वॉक्सवैगन टिगुआन जैसे मॉडल भी बने हैं।
>> इसके इंटीरियर की बात करें तो टेरॉन बेहतर मटीरियल क्वालिटी, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स के साथ एक ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस देने की उम्मीद है। यह संभवतः 7-सीटर के रूप में उपलब्ध होगी, जो उन परिवारों के लिए उपयुक्त होगी जिन्हें ज्यादा स्पेस और खुलापन चाहिए।
टेरॉन का इंजन ऑप्शन
हुड के नीचे वॉक्सवैगन टेरॉन में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने की उम्मीद है। इसकी बहुमुखी प्रतिभा को बढ़ाने के लिए हाइजेस्ट वैरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद, टेरॉन भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर और स्कोडा कोडियाक जैसी अन्य 3-रो प्रीमियम SUV को टक्कर देगी। इस साल के आखिर में इसके ग्लोबल डेब्यू के साथ भारतीय बाजार में भी लॉन्च होने की उम्मीद है।
(मंजू कुमारी)