Volkswagen Taigun GT: अब इस कार में मिलेगा नया कलर ऑप्शन,लेकिन इंजन में नहीं किया कोई बदलाव

वोक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन GT लाइन वैरिएंट के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। ये फ्लैश रेड कलर है, जो कार के एक्सटीरियर में मिलेगा।

Updated On 2025-08-05 17:32:00 IST

Volkswagen Taigun GT Line New Flash Red Colour: वोक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन GT लाइन वैरिएंट के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। ये फ्लैश रेड कलर है, जो कार के एक्सटीरियर में मिलेगा। यह एक्स्ट्रा कलर इस कॉम्पैक्ट SUV के लुक को और भी बेहतर बना रहा है। कंपनी ने इस में हल्क कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए हैं। मैकेनिकल भी इस कार में कुछ चेंजेस किए गए हैं। टाइगुन GT लाइन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.79 लाख रुपए है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर इस अपडेटेड मॉडल के बारे में जान लीजिए।

अब कार में कई कलर ऑप्शन मिलेंगे

>> नई पेंट स्कीम के अलावा, टाइगुन GT लाइन 6 कलर्स चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, राइजिंग ब्लू, लावा ब्लू और कार्बन स्टील में भी उपलब्ध है। इसमें GT लाइन के स्पेसिफिक एलिमेंट जैसे GT लाइन बैज, ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 17-इंच कैसिनो ब्लैक एलॉय व्हील, डार्क कलर के LED हेडलैंप और गहरे क्रोम डोर हैंडल भी मौजूद हैं।

>> पहले, टाइगुन रेंज को मोटे तौर पर क्रोम और स्पोर्ट लाइन में इंटीग्रेडेट किया गया था। स्पोर्ट के अंतर्गत, GT प्लस स्पोर्ट और GT लाइन उपलब्ध थे, और नया फ्लैश रेड शेड अब केवल GT लाइन के लिए ही उपलब्ध है। GT लाइन वैरिएंट में कंट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ-साथ ब्लैक-आउट A और B पिलर भी हैं। कुल मिलाकर अब ये SUV दमदार होने के साथ स्टाइलिश भी हो गई है।

कार में पुराना इंजन मिलता रहेगा

मैकेनिकल रूप से फ्लैश रेड फिनिश वाली GT लाइन में 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 114 बीएचपी और 178 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इस बीच, ताइगुन के एक फेसलिफ्टेड वर्जन को भी सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अगले साल किसी भी समय इसकी लॉन्चिंग हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News