7-Seater SUV: स्कोडा ग्लोबली लॉन्च करेगी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, जानें क्या होगा खास?
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने Skoda Peaq को पहले पेश किए गए Vision 7S कॉन्सेप्ट पर तैयार किया है। इस कॉन्सेप्ट में मॉडर्न और बोल्ड डिजाइन देखने को मिला था।
स्कोडा ग्लोबली लॉन्च करेगी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV
7-Seater SUV: भारत में सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक मजबूत मौजूदगी रखने वाली स्कोडा अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही ग्लोबल स्तर पर अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले स्कोडा ने इस अपकमिंग ईवी के नाम का खुलासा कर दिया है। इस नई इलेक्ट्रिक SUV को Skoda Peaq नाम से पेश किया जाएगा।
टीजर में सामने आया नाम
Skoda की ओर से हाल ही में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV का टीजर जारी किया गया है। टीजर में न सिर्फ इसके नाम की पुष्टि की गई है, बल्कि एसयूवी के रियर डिजाइन की झलक भी दिखाई गई है। इससे संकेत मिलता है कि स्कोडा इस मॉडल को फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम डिजाइन के साथ उतारने वाली है।
क्या होगी Peaq की खासियतें?
कंपनी ने फिलहाल इस इलेक्ट्रिक SUV की पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Skoda Peaq को 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके बाजार में आने के बाद यह स्कोडा की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV बन सकती है। बड़े साइज और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी के चलते यह फैमिली बायर्स को खास तौर पर आकर्षित करेगी।
Vision 7S कॉन्सेप्ट पर बेस्ड
माना जा रहा है कि Skoda Peaq को पहले पेश किए गए Vision 7S कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जाएगा। इस कॉन्सेप्ट में मॉडर्न और बोल्ड डिजाइन देखने को मिला था। प्रोडक्शन मॉडल में भी आकर्षक एक्सटीरियर, शार्प एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स, रियर स्पॉइलर और फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कितनी हो सकती है रेंज?
हालांकि कंपनी ने बैटरी और पावरट्रेन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि Skoda Peaq को 500 से 600 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया जा सकता है, जिससे यह लॉन्ग ड्राइव के लिए भी एक मजबूत विकल्प बनेगी।
लॉन्च टाइमलाइन
Skoda Peaq को 2026 के मध्य तक ग्लोबल बाजार में पेश किए जाने की संभावना है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
(मंजू कुमारी)