Driving Tips: किस स्पीड पर कार में कौन-सा गियर डालें? स्मूद ड्राइविंग के साथ मिलेगा बेहतर माइलेज
ड्राइविंग शुरू करते समय क्लच और एक्सीलेरेटर का सही तालमेल बनाना जरूरी होता है। जब कार की स्पीड 0 से 15 kmph के बीच रहती है, तो आपको पहले गियर में ही कार चलानी चाहिए।
किस स्पीड पर कार में कौन-सा गियर डालें?
Driving Tips: कार चलाना सीखना आसान लगता है, लेकिन मैनुअल कार में गियर शिफ्टिंग शुरुआती ड्राइवर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। अक्सर नए ड्राइवर इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि किस स्पीड पर कौन-सा गियर लगाना चाहिए, ताकि कार स्मूद चले, इंजन पर जोर न पड़े और माइलेज भी बेहतर मिले। अगर आप भी ड्राइविंग सीख रहे हैं, तो यह गियर शिफ्टिंग गाइड आपके लिए बेहद काम की है।
फर्स्ट गियर कितनी स्पीड तक रखें
ड्राइविंग शुरू करते समय क्लच और एक्सीलेरेटर का सही तालमेल बनाना जरूरी होता है। जब कार की स्पीड 0 से 15 kmph के बीच रहती है, तो आपको पहले गियर में ही कार चलानी चाहिए। इस दौरान एक्सीलेरेटर को हल्का दबाएं और क्लच को धीरे-धीरे छोड़ें। खासतौर पर शुरुआती ड्राइवर्स के लिए यह सबसे सुरक्षित तरीका है।
सेकेंड और थर्ड गियर कब लगाएं
- जैसे ही कार की स्पीड 15 kmph के आसपास पहुंचती है, क्लच दबाकर गियर को दूसरे नंबर में शिफ्ट करें। सेकेंड गियर में कार को 30 kmph तक आराम से चलाया जा सकता है। इसके बाद जब स्पीड 30 kmph हो जाए, तो थर्ड गियर लगाएं। आमतौर पर थर्ड गियर में आप रोड कंडीशन के अनुसार 30 से 50 kmph तक ड्राइव कर सकते हैं। सही गियर शिफ्टिंग से कार में झटके नहीं लगते और इंजन स्मूद तरीके से काम करता है।
फोर्थ और फिफ्थ गियर किस स्पीड पर लगाएं
जब कार की रफ्तार 50 kmph तक पहुंच जाए, तो फोर्थ गियर में शिफ्ट करना फायदेमंद होता है। इस गियर में आप कार को 80 kmph तक चला सकते हैं। इसके बाद हाईवे या खुली सड़क पर जब स्पीड 80 kmph या उससे ज्यादा हो, तो फिफ्थ गियर का इस्तेमाल करें।
सही गियर शिफ्टिंग के फायदे
स्पीड के अनुसार सही गियर बदलने से बेहतर माइलेज, कम इंजन नॉइज़ और स्मूद ड्राइविंग मिलती है। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप बिना घबराए मैनुअल कार ड्राइव करना सीख सकते हैं।
(मंजू कुमारी)