Hyundai MPV: हुंडई ने पेश की 9-सीटर सिएरा इलेक्ट्रिक, इसमें मिलेगी 400 km की लॉन्ग रेंज
हुंडई मोटर्स के मुताबिक, हुंडई सिएरा इलेक्ट्रिक MPV एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर तक की रेंज देती है। सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट में भी यह काफी एडवांस है।
हुंडई ने पेश की 9-सीटर सिएरा इलेक्ट्रिक
Hyundai MPV: हुंडई ने Brussels Motor Show में अपनी नई इलेक्ट्रिक MPV Hyundai Staria Electric को पेश कर दिया है। यह एक 9-सीटर इलेक्ट्रिक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) है, जिसे खास तौर पर बड़े परिवारों और आरामदायक सफर पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है। इलेक्ट्रिक होने की वजह से यह कार न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि इसकी रनिंग कॉस्ट भी काफी कम होगी।
दमदार पावर और शानदार रेंज
Hyundai Staria Electric में 84 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 218 PS की पावर जनरेट करती है, जिससे यह भारी होने के बावजूद स्मूद और तेज ड्राइविंग अनुभव देती है। कंपनी के मुताबिक, यह MPV एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर (WLTP) तक की रेंज देती है।
सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट
चार्जिंग के मामले में भी यह कार काफी एडवांस है। इसमें 800-वोल्ट आर्किटेक्चर दिया गया है, जिससे DC फास्ट चार्जर पर बैटरी को सिर्फ 20 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, घर या ऑफिस चार्जिंग के लिए इसमें 11 kW AC चार्जर का सपोर्ट मिलता है।
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और बड़ा केबिन
Staria Electric का डिजाइन बेहद फ्यूचरिस्टिक है। सामने की तरफ पतली LED लाइट स्ट्रिप और क्लीन पैनल दिया गया है। बैटरी फ्लोर के नीचे होने से केबिन पूरी तरह फ्लैट फ्लोर के साथ आता है, जिससे बैठने की जगह काफी बढ़ जाती है। बड़ी खिड़कियां और ऊंची छत के कारण अंदर खुलापन महसूस होता है। यह कार 7-सीटर और 9-सीटर दोनों विकल्पों में आएगी।
हाई-टेक फीचर्स और सेफ्टी
कार में 12.3-इंच की दो डिजिटल स्क्रीन, V2L (Vehicle-to-Load) तकनीक और Hyundai SmartSense ADAS सेफ्टी सिस्टम दिया गया है, जो हाईवे और पार्किंग में ड्राइविंग को आसान बनाता है।
कब होगी लॉन्च?
Hyundai Staria Electric का प्रोडक्शन दक्षिण कोरिया में होगा और इसकी बिक्री 2026 की पहली छमाही में कोरिया और यूरोप से शुरू की जाएगी। बड़ी फैमिली और कम रनिंग कॉस्ट चाहने वालों के लिए यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक MPV साबित हो सकती है।
(मंजू कुमारी)