Punch Facelift vs Hyundai Exter: जानें इंजन, फीचर्स और कीमत में कौन है बेहतर?

अगर आपको टर्बो इंजन और 5-स्टार सेफ्टी चाहिए तो टाटा पंच फेसलिफ्ट बेहतर विकल्प है। वहीं, हुंडई एक्सटर सनरूफ और प्रीमियम फीचर्स के लिए उपयुक्त है।

Updated On 2026-01-13 17:28:00 IST

इंजन, फीचर्स और कीमत में कौन है बेहतर?

Punch Facelift vs Hyundai Exter: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) इसी सेगमेंट में अपनी अपडेटेड Tata Punch Facelift को लॉन्च किया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Exter से होता है। अगर आप इन दोनों SUVs में से किसी एक को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां इंजन, फीचर्स और कीमत के आधार पर दोनों गाड़ियों का कम्पेरिजन जरूर जान लीजिए।

इंजन और पावरट्रेन

  • Tata Punch Facelift में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन (87.8 PS/115 Nm), नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 PS/170 Nm) और 1.2-लीटर CNG इंजन (73.4 PS/103 Nm) दिया गया है। यह सेगमेंट की पहली SUV है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।
  • वहीं Hyundai Exter में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और CNG इंजन का विकल्प है। इसका पेट्रोल इंजन 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

फीचर्स की तुलना

  • टाटा पंच फेसलिफ्ट में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ESP, ISOFIX चाइल्ड एंकरेज, 16-इंच अलॉय व्हील्स और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • Hyundai Exter में 8-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, डैशकैम के साथ ड्यूल कैमरा, 6 एयरबैग और कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कीमत

Tata Punch Facelift की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होकर पेट्रोल में 8.99 लाख और CNG में 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Hyundai Exter की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट 9.61 लाख रुपये तक जाता है। CNG वेरिएंट की कीमत 6.87 लाख से 8.72 लाख रुपये है।

कौन है बेहतर विकल्प?

अगर आप ज्यादा पावर, टर्बो इंजन और 5-स्टार सेफ्टी चाहते हैं तो Tata Punch Facelift बेहतर विकल्प है। वहीं सनरूफ और प्रीमियम फीचर्स पसंद करने वालों के लिए Hyundai Exter एक मजबूत दावेदार साबित होती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News