MG Windsor EV Teaser: एमजी की नई ईवी का टीजर आउट, इंटीरियर में 15.6 इंच टचस्क्रीन के साथ बहुत कुछ खास

MG Windsor EV Teaser: MG Windsor EV के टीज़र में सबसे खास बात इसके इंटीरियर की है, जिसमें 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जिसे "ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले" कहा जा रहा है।

By :  Desk
Updated On 2024-08-27 21:37:00 IST
MG Windsor EV Teaser

MG Windsor EV Teaser: एमजी मोटर्स इंडिया ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Windsor EV का टीजर जारी किया। इसमें शानदार एसयूवी के इंटीरियर और फीचर्स की झलक गई है। MG Windsor EV, जिसे एक "इंटेलिजेंट CUV" के रूप में पेश किया जा रहा है, इंडोनेशिया में उपलब्ध Wuling Cloud EV का लेटेस्ट वेरिएंट है। यह कार MG की लाइनअप में ZS EV के नीचे होगी और भारत में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा। 

20 लाख रु. से शुरू होगी MG Windsor EV  
MG Windsor EV के टीज़र में सबसे खास बात इसके इंटीरियर की है, जिसमें 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जिसे "ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले" कहा जा रहा है। यह सिस्टम ड्राइविंग के दौरान एक इमर्सिव एक्सपीरियंस देगा और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम रखने की घोषणा की है।

जानिए MG Windsor EV के फीचर्स?
इसके अलावा एसयूवी में सेंट्रल एसी वेंट्स, एंबियंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाएं होंगी।
 सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स शामिल होंगे। 

MG Windsor EV में इतनी मिलेगी रेंज?
MG ने अभी तक आधिकारिक तौर पर स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि Windsor EV में 37.9kWh और 50.6kWh के दो बैटरी ऑप्शन होंगे, जो फ्रंट-माउंटेड परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर के साथ आएंगे। छोटी बैटरी से 360 किलोमीटर और बड़ी बैटरी से 460 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की संभावना है।

(मंजू कुमारी) 
 

Similar News