Upcoming SUV: जल्द लॉन्च होंगी 5 कंपनियों की किफायती एसयूवी, बजट प्राइस में मिलेगी धांसू परफॉरमेंस

Upcoming Compact SUV: फेस्टिव सीजन में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के लिए ये नए मॉडल काफी उत्साहजनक हो सकते हैं। जिनमें ग्राहकों को बजट में आकर्षक फीचर्स मिलेंगे।

By :  Desk
Updated On 2024-09-19 22:03:00 IST
Skoda Kylaq Upcoming Compact SUV

Upcoming Compact SUV: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कई नई गाड़ियां आने वाली हैं। ऐसे में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए Hyundai, Tata Motors, Kia, और Skoda जैसी कंपनियों ने अगले कुछ महीनों में 5 नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर ली हैं। इनके आने से इंडियन कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में और विविधता और विकल्प मिलेंगे। आइए जानते हैं इन नए मॉडल्स के बारे में... 

1) 2025 Hyundai Venue: हुंडई अगले साल भारतीय बाजार में नई Venue लॉन्च करेगी। यह नया मॉडल मौजूदा प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, लेकिन इसका डिजाइन Creta से प्रेरित होगा। नई Venue में नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, और टेल लैंप्स शामिल हो सकते हैं। इंजन विकल्प वही रहेंगे, जिसमें डीजल पावरट्रेन भी शामिल है।

2) Skoda Kylaq: स्कोडा इंडिया अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV Kylaq लॉन्च करने जा रही है। इसका उत्पादन अगले महीने से शुरू होगा। इसमें 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा और यह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें चौड़ी ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, 360-डिग्री कैमरा, और ADAS जैसे फीचर्स होंगे।

3) Kia Syros: किआ अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Syros को 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह मॉडल किआ के लाइनअप में सोनेट और सेल्टोस के बीच स्थित होगी। इसमें दो इंजन विकल्प होने की संभावना है और यह हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।

4) Nissan Magnite Facelift: निसान इंडिया 4 अक्टूबर, 2024 को Magnite का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। इसमें नया फ्रंट बंपर, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, और नए अलॉय व्हील्स शामिल होंगे। इंटीरियर में कुछ नए ट्रिम्स और फीचर्स जोड़े जाएंगे, हालांकि डैशबोर्ड वही रहेगा। मौजूदा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और गियरबॉक्स भी बरकरार रहेंगे।

5) Tata Nexon CNG: टाटा मोटर्स सितंबर 2024 में Nexon CNG लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह देश का पहला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाला CNG वाहन होगा। इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ मैनुअल और संभावित रूप से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प होंगे। नेक्सन CNG में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी सेटअप होगा और इसमें नया i-CNG बैज जोड़ा जाएगा।

(मंजू कुमारी)  
 

Similar News